राणा दग्गुबाती के साथ रह चुका हैं तृषा कृष्णन का अफेयर, साल 2017 में इस एक्ट्रेस ने तोड़ दी है अपनी सगाई!
नई दिल्ली । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का आज 37वां जन्मदिन है। उनका जन्म 4 मई, 1983 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। मॉडल बनने से पहले तृषा अपना करियर क्रिमिनल सायकोलॉजी में बनाना चाहती थीं। तृषा को फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चूनर उड़ उड़ जाए' में देखा गया था। इस गाने में तृषा आयशा टाकिया की दोस्त बनी थीं। ये गाना सुपरहिट हुआ था। लोग आयशा और तृषा की मासूमियत पर फिदा हो गए थे।
वहीं, साल 2010 में उन्होंने खट्टा-मीठा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। त्रिशा का बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती के साथ अफेयर था। त्रिशा ने कभी भी स्वीकार नहीं किया था कि उनका और राणा का अफेयर था। हालांकि, दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन बाद में ये रिश्ता टूट गया। तृषा कृष्णन और राणा दग्गुबाती के बीच टकराव काफी चर्चित है। तृषा का पहला अफेयर टॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर विजय के साथ रहा। उस समय विजय शादीशुदा थे। हालांकि फिलहाल तृषा सिंगल हैं।
बता दें कि तृषा ने 23 जनवरी 2015 को चेन्नई बेस्ड बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ सगाई की थी। हालांकि, साल 2017 में ये सगाई टूट गई थी। तृषा ने फिल्म धर्म योगी की स्कसेस पार्टी के दौरान सगाई टूटने के कारण का खुलासा किया था। त्रिशा ने कहा था कि उनका मंगेतर वरुण चाहते थे कि शादी के बाद वह एक्टिंग करना छोड़ दें। त्रिशा ने कहा था कि वह अपनी आखिरी सांस तक एक्टिंग करना नहीं छोड़ेंगी।
अपने करियर में तृषा अब तक कई साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने एक नंदी अवॉर्ड और एक इंटरनेशनल साउथ फिल्म अवॉर्ड भी जीता है। तृषा ने अब तक 50 से अधिक फिल्में की हैं।
यह खबर भी पढ़े: रानी चटर्जी ने वेब सीरीज 'मस्तराम' के लिए माइनस 5 डिग्री तापमान में की शूटिंग, बोलीं- मैं ठंड से कांप रही थी, फिर...
from Entertainment News https://ift.tt/2WmLYMf
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments