Responsive Ad

कोरोना आपदा: मार से कराह रहा सिनेमा उद्योग, पुरानी फिल्मों से करेंगे शुरूआत

मेरठ। कोरोना महामारी के संक्रमण से सिनेमा उद्योग भी पूरी तरह से चैपट हो गया है। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी सिनेमा उद्योग को सबसे अंत में चलने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी उसे पटरी पर आने में लंबा समय लग जाएगा। 

लाॅकडाउन घोषित होने से पहले ही माॅल्स, सिनेमा हाॅल्स, स्कूल-काॅलेजों को सबसे पहले बंद कर दिया गया था। कोरोना की मार से सिनेमा उद्योग पूरी तरह से चैपट हो गया है। सिनेमा हाॅल संचालकों का साफ कहना है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद भी उन्हें सबसे आखिर में काम करने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी इस उद्योग को चमकने में समय लगेगा। सिनेमा हाॅल खुलने के बाद नई फिल्मों की कमी का संकट भी खड़ा होगा। लाॅकडाउन के चलते अधूरी रह गई फिल्मों को पूरा करने में समय लगेगा। इसके बाद उनको रिलीज करने में भी समय लग जाएगा। 

समस्याओं से जूझ रहा सिनेमा उद्योग
मेरठ सिनेमा प्रदर्शक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज का कहना है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा हाॅल तो पहले से ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब कोरोना के कारण पूरा सिनेमा उद्योग सिसकने को मजबूर है। बिना चले ही सिनेमा हाॅल पर बिजली का बिल, सीवर टैक्स लग रहा है। कर्मचारियों का वेतन देने में सिनेमा हाॅल संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिनेमा हाॅल का रखरखाव खर्च बढ़ रहा है। वह शासन से सिनेमा हाॅल संचालकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। लाॅकडाउन रहने तक सिनेमा हाॅल्स के बिजली कनेक्शन सरेंडर करने का नियम लागू होना चाहिए। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी सिनेमा उद्योग की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। कई शर्तों के साथ खुलने के कारण सिनेमा उद्योग लगातार परेशानी में रहेंगे। लोग भी आसानी से सिनेमा देखने के लिए नहीं आएंगे।

पुरानी फिल्मों से करेंगे शुरूआत
सिंगल स्क्रीन सिनेमा के बाद मल्टीप्लेक्स का दौर चल रहा है। मेरठ में दिल्ली और मुंबई के आधार पर ही सिनेमा उद्योग चलता है। ऐसे में कोरोना के बाद हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। शुरूआत में बड़े बजट की नई फिल्मों के रिलीज होने में समय लगेगा। पहले छोटे बजट की फिल्में रिलीज होंगी। लाॅकडाउन खुलने के बाद सिनेमा हाॅल पुरानी व छोटे बजट की फिल्मों को दिखाना शुरू करेंगे। 

सुरक्षा मानकों को पूरा करने में आएंगी परेशानी
लाॅकडाउन के बाद सिनेमा हाॅल में सुरक्षा के पूरे मानक रखने होंगे। मिलांज सिनेमा के मोदीपुरम के मैनेजर मोहित का कहना है कि लाॅकडाउन के बाद दर्शकों के बीच शारीरिक दूरी बनाने, सेनेटाइज करने, स्कैनिंग, मास्क, ग्लब्स आदि का ख्यान रखना पड़ेगा। दर्शक दीर्घा में भी दूरी रखकर लोगों को बैठाया जाएगा। सिनेमा उद्योग भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर विचार कर रहा है।

मेरठ में खुल चुके हैं कई मल्टीप्लेक्स
मेरठ में सिंगल स्क्रीन सिनेमा एक-एक करके बंद होते जा रहे हैं। अभी भी मेरठ में खुद को अपडेट करके हापुड़ अड्डा स्थित नंदन सिनेमा खूब दर्शक बटोर रहा है। जबकि अप्सरा जैसे सिनेमा हाॅल भी चल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स में मेरठ में वेब सिनेमा शाॅप्रिक्स माॅल, मिलांज सिनेमा, पीवीएस स्थित आईनाॅक्स, कार्निवाल सिनेमा आदि चल रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े: भरतपुर पुलिस की बड़ी करवाई: 66 गौवंश मुक्त कराकर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़े: मलसा गोलीकांडः पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने दिया SSP दफ्तर के समक्ष धरना

ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप



from Entertainment News https://ift.tt/3fCqSlw
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments