नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु 22 मई को होगी रिलीज
मुंबई। देश में लगे लॉकडाउन के बीच अभिनेता नवजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतु' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी फिल्मों की शूटिंग एवं रिलीज डेट को पहले ही स्थगित कर दिया गया था, वहीं देशभर में सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। अब निर्माताओं ने फिल्म 'घूमकेतु' को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्विटर पर फिल्म से नवाजुद्दीन का लुक शेयर करते हुए लिखा-'नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत 'घूमकेतु' अब सीधे ओटीटी (जी 5 ) पर 22 मई, 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म एक संघर्षरत लेखक के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीरियंस में होंगे!'
IT'S OFFICIAL... #Ghoomketu - starring #NawazuddinSiddiqui - will release directly on #OTT [#ZEE5] on 22 May 2020... The feature film - revolving around a struggling writer - has special appearances by #AmitabhBachchan, #RanveerSingh, #SonakshiSinha and several prominent names. pic.twitter.com/0y28fMmyJE
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2020
फिल्म 'घूमकेतु' साल 2018 में ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज रुकी हुई थी। अब निर्माताओं ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है। फिल्म की कहानी एक संघर्षशील लेखक के जीवन पर आधारित है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में उनके साथ रागिनी खन्ना, ईला अरुण, अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव आदि कलाकार नजर आएंगे। वहीं फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा कैमियो रोल में होंगे। यह फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होगी। पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
यह खबर भी पढ़े: डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, भारत अन्य विकसित देशों की तुलना में किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार
यह खबर भी पढ़े: दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ऐसी ही ताजा खबरों व अपडेट के लिए डाउनलोड करे संजीवनी टुडे एप
from Entertainment News https://ift.tt/2SQFEvq
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments