Lockdown के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुई अभिनेत्री शर्मिला, गंभीर रूप से हैं घायल

नई दिल्ली। पूरे देश में जहां एक ओर कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए घर के अंदर रहने की अपील की जा रही है तो वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री शर्मिला मांडरे इन नियमों को तोड़ते हुए घर से बाहर दोस्तो के साथ नाईट आउट पर निकली थी। लेकिन इस दौरान उनके साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया ।
सड़क हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गई हैं। जिसके बाद तुंरत उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा शनिवार की सुबह करीब 3 बजे वसंतनगर इलाके में हुआ था। हादसे के वक्त शर्मिला के साथ उनका एक दोस्त भी था। शर्मिला की गाड़ी अधेंरे की वजह से अंडरब्रिज पर एक पिलर से जा टकराई। लेकिन जब पुलिस तहकीकात करने के लिये उस जगह पर पहुचीं तो उन्हें गाड़ी में कोई भी नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में पूछताछ की तब इस बात का खुलासा हुआ कि हादसा एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे के साथ हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसकी पूरी जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
अब सबके सामने प्रश्न खड़ा है कि आखिर किस वजह से इस एक्ट्रेस को आधी रात घर से बाहर निकलना पड़ा। जबकि शर्मिला मांडरे के पास लॉकडाउन का पास भी नहीं था। अभी इस समय शर्मिला और उनके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है जिससे पुलिस दोनों का कोई भी बयान दर्ज नहीं कर पाई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2x72cQL
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments