Lockdown: अमिताभ बच्चन ने किया 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का फैसला

नई दिल्ली । भारत में लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानी रोज मजदूरी करने वालों को हो रही है। लॉकडाउन के कारण उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। इन लोगों को खाना भी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इनकी मदद करने का फैसला लिया है।अमिताभ बच्चन ने 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद की घोषणा की है।

ख़बरों के मुताबिक, अमिताभ बच्चन बहुत जल्द ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। इन दिहाड़ी मजदूरों को वो मासिक राशन मुहैया कराएंगे। बिग बी के इस फैसले के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वेलर्स ने सराहना की है।

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने अपनी बात रहते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- 'इस समय हम सभी अभूतपूर्व स्थिति में हैं, श्रीमान बच्चन द्वारा की इस पहल की सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स द्वारा समर्थन किया जाता है। इस मदद से देशभर में रह रहे एक लाख परिवारों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।'

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) का रिश्ता काफी पुराना है। अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करते है। ये शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो को महानायक 2010 से होस्ट कर रहे है।
यह खबर भी पढ़े:प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, अब पूरी फैमिली का भी होगा टेस्ट
from Entertainment News https://ift.tt/2xMSIdz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments