PM मोदी ने रात 8 बजे 21 दिनों के लॉकडाउन का दिया आदेश, अनुराग बोले- 4 बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते

नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत के पीएम मोदी ने के पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मोदी ने ये फैसला देशभर के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रात 8 बजे कोरोनावायरस के मद्देनजर 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है और आज से 21 दिन तक भारत की जनता घर में बंद रहकर कोरोनावायरस के खतरे से लड़ेगी।

इस खबर के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनुराग ने पीएम मोदी के फैसले पर ट्वीट करते हुए लिखा, '8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते। चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते। हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का। उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के, क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या। ठीक है प्रभु'।

8 बजे रात के बजाए सुबह आठ बजे बोल देते । चार बजे भी बोल देते तो इंतज़ाम कर लेते । हमेशा आठ बजे ही बोलते हैं और समय देते हैं चार घंटे का । उनका क्या जो पैदल घर को निकले हैं शहर छोड़ के , क्योंकि बस या ट्रेन नहीं चल रही ? अब कहें तो कहें क्या । ठीक है प्रभु।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 24, 2020
अनुराग के अलावा कई बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है।
21 days !
— taapsee pannu (@taapsee) March 24, 2020
Not a lot for us in return of our lives.
Let’s do this everyone ! 💪🏼
And hopefully by the end of THIS lockdown we surely will have a reason n time to celebrate. Until then let’s get through one day at a time.
We are now at a collective turning point, where we must stop, listen & help the government implement the 21 days all India lockdown. The time of great fear requires solidarity,humanity, sacrifice & hope.Not hysteria & rumour mongering. #21daysLockdown
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 24, 2020
पीएम मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके साथ ही कहा कि 21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा। आपको बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन हो गया है।
यह खबर भी पढ़े:कल्पना टावर में कनिका के साथ मौजूद थे 35 लोग, 11 लोगों का टेस्ट नेगिटिव और 24 लोगों की रिपोर्ट...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2UhI47B
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments