पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, 21 दिनों तक जारी रहेगा लॉकडाउन, सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- गलती से भी बाहर मत दिखना

नई दिल्ली । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 12 बजे के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। क्योंकि करना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए सभी अपने घरों में ही रहे। अब पीएम की इस घोषणा के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

एक्टेस ने ट्वीट कर कहा, 'गलती से भी बाहर मत दिखना। घर पर ही रहिए, सुरक्षित रहिए। लेकिन इसी के साथ सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में ये भी कह दिया है कि ये बात सिर्फ उन लोगों पर लागू होती है जिनको वे अपनी खिड़की से देख सकती हैं।
#NationalLockdown... galti se bhi bahar mat dikhna (only limited to people i can spot from my window 😝) #StayHomeStaySafe #ChupChaapGharPeBaitho pic.twitter.com/GDmqBYjTOt
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) March 24, 2020
वैसे इस ट्वीट में सोनाक्षी ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है वो काफी दिलचस्प है। इस समय सोशल मीडिया पर #ChupChaapGharPeBaitho ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए हर कोई बस यही अपील कर रहा है कि करोना से बचना है तो पर घर पर रहना है।

बता दें की सोनाक्षी के अलावा और भी कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है।

यह खबर भी पढ़े:Corona virus: इटली में मचा मौत का तांडव, करीना कपूर ने जताया शोक
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vN0l37
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments