Responsive Ad

पशु चिकित्सक महिला के साथ हुए गैंगरेप पर बोले अक्षय, समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं

नई दिल्ली । हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला के साथ गैंगरेप के बाद पुरे देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक इस हादसे की कड़ी निंदा कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए मामले पर दुख व्यक्त किया है। 

यह खबर भी पढ़े:व्हाइट शिमर ड्रेस में मलाइका ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, देखें PHOTO

aksay kumar

अक्षय ने कहा- चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिल नाडु की रोजा हों या फिर रांची के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है। हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है। ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। 

aksay kumar

टीवी शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट अभिनेता अनूप सोनी ने कहा, 'हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे। इन सितारों के अलावा फरहान अख्तर, शबाना आजमी और यामी गौतम जैसी एक्ट्रेस ने भी अपना गुस्सा प्रगट किया है। 

   

 



from Entertainment News https://ift.tt/2svdRGC
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments