Responsive Ad

एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने शेयर की शादी की तस्वीरें, पति अनुग्रह के लिए लिखा खास मैसेज

मुंबई। टेलीविजन एक्ट्रेस सायंतनी घोष हाल ही में कोलकाता में बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंधी है। जहां एक तरफ फैंस और सेलेब्स ने उन्हें खूब बधाईया दे रहें हैं, वहीं उन्होंने शादी की और भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और पति अनुग्रह के लिए प्यार वाला मैसेज भी लिखा है। 

a

पति अनुग्रह के साथ शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर सायंतनी ने कैप्शन में लिखा, "कल मैनें अपने सबसे अच्छे दोस्त, अपने सोल्मेट, अपनी फैमिली और अपने प्यार के साथ सात फेरे लिए, और इससे ज्यादा खुश मैं नहीं हो सकती। मैं आपसे प्यार करती हूं। आप जो हो, इसलिए मैं आप से प्यार नहीं करती, बल्कि आप के साथ रहकर जो मैं हो जाती हूँ, इसलिए आपसे प्यार करती हूं।"

aa

यह खबर भी पढ़ें: अमेरिका: बेटी बन गई पोर्न स्टार,घर वालों को पता चला तो धर्म से किया निष्काषित

उन्होंने आगे यह भी लिखा कि, "कईं सालों से एकसाथ रहने के साथ ही हमने इस दिन का भी सपना देखा था, और अब हम अपने इस नए सफर की शुरुआत को इस तरह से सेलिब्रेट कर रहें हैं। हमारी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत हुई और उम्मीद है कि यह प्यार और खुशियों से भरपूर होगी।"

s

यह खबर भी पढ़ें: ब्रिटेन: दूल्हे की बहन को नहीं मिला शाकाहारी खाना, तो दिलचस्प तरीके से टूट गई शादी

सायंतनी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी प्यार जता रहें हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सायंतनी का वेडिंग लुक लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। जहां हर लड़की अपने खास दिन पर लहंगा पहनना पसंद करती है, वहीं सायंतनी ने अपने लुक को सिंपल रखते हुए रेड कलर की बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रहीं थी, वहीं अनुग्रह सायंतनी से मैचिंग करते हुए रेड और क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आएं। 

as

जानकारी के लिए बता दें कि सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में हैं, और अब 8 साल बाद दोनों ने अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3doS4EK
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments