अर्जुन रामपाल ने "थ्री मंकीज" के पहले शेड्यूल को किया रैप
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल पिछले काफी समय से अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त चल रहें थें। उन्होंने 16 नवंबर को अपनी वेब सीरीज "थ्री मंकीज" की शूटिंग शुरू की थी, और अब जाकर उन्होंने सीरीज के पहले शेड्यूल का रैपअप किया है और इस बात की सूचना उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।
यह खबर भी पढ़ें: बिहार के इस मंदिर में भगवती की उपासना करने विदेश से भी आते हैं श्रद्धालु
दरअसल अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और लिखा, "थ्री मंकीज का पहला शेड्यूल पूरा हुआ। कितनी शानदार टीम। धन्यवाद। आप सभी से अगले साल मिलते हैं। #ThreeMonkeys #abbasmustanhusain"
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल एक ऐसे अभिनेता हैं जो हमेशा ही अलग-अलग किरदारों के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। और अब एकबार फिर इस सीरीज में अर्जुन एक नए लुक में नजर आने वाले है।
यह खबर भी पढ़ें: अंगूर के एक गुच्छे की कीमत इतनी की आप खरीद सकते हैं एक कार
"थ्री मंकीज" में वे एक प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले है। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयीं है लेकिन खबरों की माने तो ये मोस्ट पॉपुलर स्पैनिश सीरीज 'मनी हाईस्ट' का इंडियन एडॉप्टेशन है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3Iw9EoK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments