सलमान खान 'दबंग द टूर रिलोडेड' की टीम के साथ रियाद में 10 दिसंबर को करेंगे परफॉर्म
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 10 दिसंबर 2021 को दबंग द टूर रिलोडेड की टीम को लेकर रियाद, सऊदी अरब में जाकर परफॉर्म करने वाले हैं।
इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेता सलमान खान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दबंग द टूर रिलोडेड का प्रोमो वीडियो साझा करते हुए दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "नमस्कार रियाद उम्मीद करता हूं 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरिना परेड जोन पर आप सभी से मुलाकात होगी"।
यह खबर भी पढ़ें: चींटियां एक ही लाइन में क्यों चलती हैं, जानिए इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और रोचक बातें
साझा की गई वीडियो में इस टूर के सभी कलाकार दर्शकों से इस लाईव परफॉर्मेंस में आने के गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, इस लाईव परफॉर्मेंस में अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता आयुष शर्मा, एंकर मनीष पॉल, मशहूर गायक गुरू रंधावा, प्रभुदेवा, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, साईं मांजरेकर और गायक कमाल खान सभी लोग लाईव परफॉर्म करेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: बियर की बोतलें हरें और भूरे रंग की क्यों होती है? जानिए हैरान कर देने वाली वजह
वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान हाल ही में फिल्म अंतिम में नजर आए हैं। दर्शकों को अंतिम में उनका सरदार वाला लुक काफी पसंद आया है। वे जल्द ही टाईगर 3, किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। टाईगर 3 अगले साल तक रिलीज कर दी जायेगी। टाईगर 3 में इस बार दर्शको को सलमान और इमरान हाशमी में टकरार देखने को मिलेगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3dztbq4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments