Responsive Ad

"चंडीगढ़ करे आशिकी" हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी- वाणी कपूर

मुंबई। आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म "चंडीगढ़ करे आशिकी" का ट्रेलर सोमवार को लॉन्च किया गया। ट्रेलर को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं। खासतौर पर आयुष्मान के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं वाणी कपूर के ग्लैमरस अंदाज की भी काफी तारीफ की जा रहीं हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: हिन्दू धर्म के 16 संस्कारो में से एक बच्चों का मुंडन, जानिए क्यों किया जाता है?

ट्रेलर को रिलीज़ हुएं अभी एक दिन भी नहीं हुआ है कि इसे अबतक 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है। आयुष्मान और वाणी की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रहीं हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वाणी ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए हमेशा ही बहुत स्पेशल रहेगी। 

फिल्म के बारे में बात करते हुए वाणी ने कहा, "मैं बहुत ही खुश और आभारी भी हूँ कि मुझे ये फिल्म मिली और साथ ही मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। ये फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है और उम्मीद करती हूं कि आप लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आएगा।"

यह खबर भी पढ़ें: गाय सड़क के बीच में ही क्यों बैठती है? वजह जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग

आगे वाणी ने कहा, "मैं अपने को-स्टार आयुष्मान, डायरेक्टर अभिषेक कपूर और प्रोड्यूसर प्रज्ञा कपूर को धन्यवाद करना चाहूंगी। इन सभी लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। हम चंडीगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक छोटी सी फैमिली की तरह थे, हमें बहुत मजा आया। ये यकीनन मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म होने वाली है।"

"चंडीगढ़ करे आशिकी" फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है, जबकि भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर है। आयुष्मान और वाणी की यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहीं हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3D3TGik
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments