मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म में एकसाथ स्क्रिन शेयर करेंगे विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना और सेंधिल राममूर्ति
मुंबई। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने आज अपनी एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट की है, जो एक रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। हालांकि फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कहानी मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित है।
फिल्म में बहुत ही शानदार स्टारकास्ट को कास्ट किया है। बता दें कि विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति इस फिल्म में एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले है। इतने शानदार कलाकार एकसाथ है तो यकीनन बड़े पर्दे पर आग लगने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
विद्या बालन, प्रतीक, इलियाना और सेंधिल इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की अनाउंसमेंट की और साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारियां भी शेयर की है।
एक्ट्रेस इलियाना ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें इस अनटाइटल्ड फिल्म के चारों कलाकार नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, "बहुत लंबे समय से इसकी अनाउंसमेंट करने का इंतजार कर रहीं हूं। इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं और साथ ही एक्टर्स जैसे- विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्सुक हूं।"
वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए बताया कि यह रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म मॉर्डन रिलेशनशिप पर आधारित है जो आपको कभी हसाएगी तो कभी रुलाएगी। विद्या ने साथ ही अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म में काव्या का किरदार प्ले करने में उन्हें बहुत मजा आ रहीं हैं।
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह
एक्टर प्रतीक ने भी अपने किरदार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खास और खूबसूरत कहानी है जिसमें वे एनी का किरदार निभा रहें हैं। वहीं सेंधिल ने भी जाहिर किया कि वे इतनी शानदार टीम की हिस्सा बनकर बेहद ही खुश है और साथ ही एक्साइटेड भी है।
इस फिल्म को शीर्षा गुहा ठाकुरता द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। जबकि अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30fDDj3
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments