दिव्या दत्ता की नई किताब हुई लॉन्च, शबाना आजमी और जावेद अख्तर भी हुए शरीक़
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को आज के समय में कौन नहीं जानता, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में जो खास पहचान बनाई है, उसे चाहकर भी नहीं भूलाया जा सकता। दिव्या ने अपने अबतक के करियर में एक से एक दिलचस्प और चौकानें वाले किरदार निभाएं है।
दिव्या एक्टिंग के साथ ही अपनी अन्य चीजों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। उन्होंने हाल ही में अपनी एक बुक लॉन्च की है जिसका नाम "द स्टार्स इन माई स्काई" है। बुक की लॉन्चिंग में दिव्या के कई खास दोस्त भी शरीक़ हुएं।
यह खबर भी पढ़ें: रामायण के इन अनसुने किस्सों से आप आज तक हैं अनजान, नहीं जानते तो...
बीते बुद्धवार को दिव्या दत्ता द्वारा लिखित इस बुक को लॉन्च किया गया और इस दौरान जावेद अख्तर, शबाना आजमी, गुरदास मान, राकेश मेहरा और श्रीराम राघवन जैसे सितारें मौजूद रहें।
इस इवेंट पर बुक के बारे में बात करते हुए जावेद ने दिव्या की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, "दिव्या की आंखों में एक अलग ही चमक है और वह चमक हमेशा उसकी ऑखों में रहती हैं। वह और अधिक जानने और कुछ नया करने के लिए हमेशा उत्सुक रहती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि जो हो गया, सो हो गया। लेकिन कुछ लोगों में अपने को सुधारने की और दूर तक जाने की तमन्ना और कोशिश होती है, और दिव्या ऐसी ही लड़की है।"
यह खबर भी पढ़ें: भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
मालूम हो कि दिव्या इससे पहले भी अपनी एक बुक लॉन्च कर चुकी है जिसका नाम "मी एंड माँ" था। और अब उन्होंने अपनी दूसरी बुक का भी विमोचन कर दिया है, जिसमें उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, गुरदास मान, शाहरुख खान, सलमान खान, गुलजार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और नितिन कक्कड़ समेत कई और लोगों का जिक्र किया है।
फिलहाल दिव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही फिल्म "धाकड़" में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार में है। फिल्म अगले साल 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3qxQh8d
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments