मेरे लिए मंदा का किरदार काफी इंस्पायरिंग था, क्योंकि उसके कई शेड्स है- महिमा मकवाना
मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक दमदार पहचान बनाने के बाद, अब एक्ट्रेस महिमा मकवाना अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है। जहां कई एक्टर्स को इंडस्ट्री में सालों तक काम करने के बाद भी सुपरस्टार्स जैसे सलमान खान के साथ काम करने का मौका नहीं मिलता है, वहीं महिमा को अपनी डेब्यू फिल्म में ही सलमान खान और आयुष शर्मा जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
महिमा मकवाना बुद्धवार को अपनी अपकमिंग डेब्यू फिल्म "अंतिम" के बारे में न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत की, और इस दौरान उन्होंने अपने किरदार और सलमान खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया।
महिमा इस फिल्म में मंदा नाम की लड़की का किरदार निभा रहीं हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "मंदा एक चायवाली है, और पूरे मार्केट यार्ड में वो एक अकेली लड़की है। मंदा एक ऐसी लड़की है, जिसके साथ आप बिलकुल भी पंगा लेना नही चाहेंगे। वह बहुत ही कड़क हैं और अपने हक के लिए खुद लड़ती है।"
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह
आगे महिमा ने बताया, "मंदा सुलझी हुईं हैं, लेकिन कहीं ना कहीं आपको उसके अंदर एक स्पार्क भी नजर आता है। जैसा कि फिल्म में सलमान सर और आयुष का मेन रोल है, लेकिन कहीं ना कहीं मंदा भी आपका ध्यान खीचने में कामयाब होगी। मंदा का किरदार मेरे लिए इंस्पायरिंग था, क्योंकि उसकी एक आवाज है। फिल्म में आप उसके कई शेड्स भी देखेंगे। मंदा में एक स्पार्क है एक कांफिडेंस है, और ऐसी भी कुछ बात है जिसकी वजह से वो सभी को अट्रैक्ट करती है।"
बता दें कि सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की ये फिल्म महेश मांजरेकर द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। 26 नवंबर को फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3qt65sS
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments