अभिषेक रावत और चांदनी शर्मा ने अपने आगामी सोनी के नए टीवी शो 'कामना' को लेकर साझा किए विचार
मुंबई। हाल ही में सोनी के नए टीवी शो कामना का प्रोमो रिलीज किया गया था जोकि दर्शको को काफी पसंद आया था। यह नया टीवी शो जोकि मध्यमवर्गीय दंपति के जीवन पर आधारित हैं। इस शो के लीडिंग ऐक्टर्स अभिषेक रावत और चांदनी शर्मा ने अपने इस नए टीवी शो को लेकर अपने-अपने विचार साझा किया है। न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए उन्होंने ने अपने विचार व्यक्त किए।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत
शो के लीडिंग अभिनेता अभिषेक ने इस नए शो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, "हम अपने इस नए टीवी शो कामना को लेकर काफी उत्साहित हैं। शो की कहानी दो ऐसे किरदारों के ऊपर हैं जोकि एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं परंतु दोनो की जीवन जीने की धारणाएं बिलकुल अलग है। विचार अलग होने के बावजूद भी वे दोनो आपस में मिलजुल कर रहते हैं।"
अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए अभिषेक ने कहा कि, "मैं इस शो में मानव नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं । मेरा किरदार काफी न्रम और और शांत स्वभाव का हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में रहते हैं 25 हजार से भी ज्यादा चूहें, भक्तों को पाव रखने की भी नहीं मिलती जगह
शो की अभिनेत्री चांदनी शर्मा ने भी अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, "मैं इस शो में आकांक्षा का किरदार निभा रही हूं जोकि अपने जीवन में काफी महत्वाकांक्षी हैं।"
अंत में दोनो ने अपने इस नए शो को दर्शको से देखने की गुजारिश की।
बता दें कि, इस शो का प्रसारण 15 नवंबर 2021 से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी टीवी पर किया जाएगा।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3c2Towc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments