Responsive Ad

'अंतिम' का सॉन्ग 'होने लगा' रिलीज़, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की दिखी शानदार केमिस्ट्री

मुंबई। सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' का रोमांटिक ट्रैक 'होने लगा' आज रिलीज कर दिया गया है। गाने को आयुष शर्मा और महिमा मकवाना पर फिल्माया गया है। फेस्टिव ट्रैक और पार्टी नंबर जारी करने के बाद फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के मेकर्स अब दर्शकों के लिए रोमांटिक गाना लेकर आएं है जो यकीनन सबको बेहद पसंद आने वाला है। 

इस रोमांटिक गाने में ​​आयुष शर्मा और महिमा मकवाना का रोमांटिक अवतार देखने को मिल रहा है। सुपरस्टार सलमान खान ने गाने के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने सॉन्ग की एक छोटी सी झलक शेयर की और लिखा, "इंज्वाय...... होने लगा सॉन्ग आउट नाउ।"

यह खबर भी पढ़ें: बंदरों की वजह से यहां नहीं हो रही लड़कियों की शादी, बारात लाने से भी डरते हैं लोग

वहीं आयुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ने का टीज़र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "राहुलिया प्यार में मंदा का #होनेलगा। इस रोमांटिक ट्रैक के साथ सीजन के लव एंथम का गवाह बनिए।" 

अबतक सामने आएं बेहद ही खतरनाक और खूंखार गैंगस्टर के रूप में आयुष को देखने के बाद इस गाने में दर्शकों को, अभिनेता का एक रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है। आयुष और महिमा दोनों की केमिस्ट्री एकसाथ पर्दे पर शानदार लग रहीं हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 8 दशक से शोरूम में कैद है ये खूबसूरत दुल्हन, सच्चाई जानकर नहीं होगा यकीन, देखें तस्वीरें

'होने लगा' सॉन्ग के लिए म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है, लिरिक्स शब्बीर अहमद द्वारा लिखी गई है और जुबिन नौटियाल ने गाने को अपनी आवाज दी है। शबीना खान और उमेश जाधव ने इस रोमांटिक ट्रैक को कोरियोग्राफ किया है।

सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा डायरेक्ट की गई है। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। 26 नवंबर को फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रहीं हैं।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3qA646v
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments