Responsive Ad

ड्रग्स मामले में आर्यन के बाद अनन्या पांडे पर NCB ने कसा शिकंजा, जब्त किया सामान

नई दिल्ली। पिछले काफी वक्त से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में हिरासत में लिया हुआ है। कई बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। लेकिन अब ड्र्ग्स केस में एनसीबी ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर शिकंजा कसा है। एनसीबी की टीम ने गुरुवार को मुंबई स्थित अनन्या पांडे के घर पर छापा मारा। इसके बाद जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा था।

बता दें कि अनन्या पांडे ने डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ व तारा सुतारिया लीड रोल में थीं। फिल्म के लिए अनन्या ने बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद साल २०१९ में वह फिल्म पति, पत्नी और वो में नजर आई थीं। साल 2020 में फिल्म खाली पीली में काम किया। तीन फिल्मों में ही काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XyusZT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments