ओह माय गॉड-2 फिल्म की शूटिंग टली, सेट हो रहे तैयार
उज्जैन। अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 फिल्म की शूटिंग महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होना है। यह शूटिंग गुरूवार से शुरू होना थी, लेकिन कतिपय कारणों से शूटिंग को एक से दो दिन के लिए टाल दिया गया है। फिल्मांकन के लिए मंदिर परिसर में सेट बनना शुरू हो गए हैं।
फिल्म की उज्जैन आई यूनिट ने महाकाल मंदिर एवं रामघाट पर सेट बनाने का काम शुरू कर दिया है। चर्चा में टेक्निशियनों का कहना था कि शूटिंग किस कारण से आगे बढ़ी,पता नहीं लेकिन सेट बनाने का काम आज ही पूरा हो जाएगा। उन्होने बताया कि 15 दिन के शेड्यूल में अक्षयकुमार,पंकज त्रिपाठी सहित महिला अभिनेत्रियों का भी आगमन होगा। ये लोग कब आएंगे,इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें:मनोवैज्ञानिकों का खुलासा, बताया Kiss करते समय क्यों बंद हो जाती हैं आंखे?
एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि 23 शर्तो के साथ शूटिंग की अनुमति दी गई है। शूटिंग 4 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए सारी व्यवस्था प्रोडक्शन हाउस को ही करना है। भीड़ नियंत्रण से लेकर अन्य व्यवस्था के लिए वालेंटियर्स की व्यवस्था भी उन्हे ही करना होगी।
यह खबर भी पढ़ें: दुखद: 38 पत्नियों के पति और 89 बच्चों के पिता जिओना चाना का निधन, 17 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी
जिस स्थान पर भी शूटिंग होगी,उसका कलेक्टर द्वारा तय किया गया शुल्क का भुगतान प्रोडक्शन हाउस को करना होगा। फिल्म की शूटिंग 11 स्थानों पर होगी,जिसकी अनुमति दे दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शूटिंग आदि की अनुमति दी गई है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3DZ9Cm0
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments