Responsive Ad

स्पोर्ट्सवियर कम्पनी एडिडास की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं दीपिका पादुकोण

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज स्पोर्ट्सवियर कम्पनी एडिडास ने बॉलीवुड अभिनेत्री और यूथ आइकन दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है।

खेल दीपिका के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है इसलिए शक्ति और जुझारूपन में वे बेमिसाल हैं। पूरी दुनिया के लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। अब दीपिका और एडिडास दोनों मिल कर जबरदस्त सिनर्जी बनाएंगे क्योंकि दोनों साझा मूल्यों पर काम करते हैं।

एडिडास ने पूरी दुनिया की महिला एथलीटों और भागीदारों को एकजुट किया है जिसमें दीपिका के शामिल होने से महिलाओं के लिए खेल को लोकतांत्रिक बनाना और विविधता बढ़ाना एडिडास के लिए आसान होगा। महिलाओं के लिए पादुकोण जैसी प्रेरक शक्तियों का इसमें बड़ा योगदान होगा।

यह खबर भी पढ़ें: अजब-गजब: यहां लड़कों को अपना प्यार पाने के लिए बहाना पड़ता है खून

एडिडास से जुड़ने पर दीपिका ने कहा, ‘‘मेरे व्यक्तित्व को निखारने में मेरे एथलीट होने और खेलने की बड़ी भूमिका रही है और इसलिए मैं आज इस मुकाम पर हूं। जीवन के जो मूल्य मैंने खेल से सीखे वे किसी अन्य अनुभव से मुमकिन नहीं होता। आज शारीरिक और भावनात्मक दोनों फिटनेस मेरे लाइफस्टाइल का अभिन्न अंग हैं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक एडिडास के साथ यह साझेदारी मेरे लिए बहुत सम्मान और खुशी की बात है।’’

यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में पूजा करने पर मिलता है श्राप, जानिए इसके पीछे की कहानी

ब्रांड एडिडास, इंडिया के वरिष्ठ निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘दीपिका पूरी दुनिया की यूथ आइकन हैं और शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति और बेहतरीन व्यक्तित्व की चैंपियन हैं। हमारा ब्रांड खेल और इस मूवमेंट के माध्यम से सकारात्मक बदलाव की महत्वाकांक्षा रखता है जिसे पूरी करने के लिए दीपिका सबसे सही शख़्सियत हैं। हम एडिडास परिवार में दीपिका के शामिल होने से बहुत खुश हैं और आशा करते हैं हम मिल कर अधिक से अधिक महिलाओं को उनके अंदर छिपी संभावनाएं देखने और महसूस करने के लिए उत्साहित कर पाएंगे।’’

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Z8E7aA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments