फिल्म डिबुक पर इमरान हाशमी ने कहा- मैं भूतों में विश्वास करता हूं और हॉरर फिल्में मुझे काफी पसंद है...
मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता इमरान हाशमी की आगामी फिल्म डिबुक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं। इमरान हाशमी ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी फिल्म को लेकर विचार साझा किए हैं।
इमरान ने अपनी फिल्म डिबुक के बारे में बताते हुए कहा कि, "मुझे हॉरर फिल्में काफी पसंद है। मैने पिछले पांच सालों से कोई भी हॉरर फिल्म नहीं की थी पर फिल्म डिबूक से में एक बार फिर से हॉरर फिल्मों से वापसी कर रहा हूं। इस फिल्म की कहानी मेरी पिछली हॉरर फ़िल्मों से काफी अलग है इस फिल्म में पिछली फिल्मों के मुकाबले 10 गुणा ज्यादा डर का भाव है।"
इमरान ने फिल्म के डायरेक्टर जय के की तारीफ करते हुए कहा कि, "इन्होंने ने जिस तरह से ज्विश माइथोलॉजी को भारतीय कल्चर को मिलाकर फिल्म की कहानी गढ़ी है वे काबिले तारीफ है। जो मुझे बहुत ही शानदार लगा।"
भूतों में विश्वास रखने के सवाल पर जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा कि, "मैं भूतों पर विश्वास करता हूं इसीलिए ही उन पर फिल्में बनता हूं।"
यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा शिव मंदिर जिसके शिवलिंग का नदी स्वयं करती हैं जलाभिषेक
अपने बचपन का एक भूतिया किस्सा साझा करते हुए इमरान ने बताया कि, "मैने बचपन में भूत की आवाज सुनी थी, यह मैंने चर्च में पादरी को भूत भागते हुए देखा था। लेकिन मैंने असल जिंदगी में भूत नहीं देखा।"
आगे बातचीत करते हुए अभिनेता ने कहा मुझे इस फिल्म में काम करने में काफी मजा आया। और मुझे उम्मीद है कि दर्शको को यह फिल्म बहुत पसंद आयेगी।
यह खबर भी पढ़ें: यहां श्रद्धालु दहकते अंगारो पर चलकर करते हैं माता के दर्शन
बता दें कि फिल्म डिबुक मलयालम फिल्म एजरा की हिंदी रीमेक है ,इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य किरदार में थे।
फिल्म डिबुक 29 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 931418818
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ndH6GG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments