Responsive Ad

आर्यन खान की बैल एप्लीकेशन हुई रिजेक्ट, आर्थर रोड जेल में हुए शिफ्ट

मुंबई। शुक्रवार को मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा की बेल एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया। कोर्ट का मानना है उनकी बैल एप्लीकेशन मेंटेनेबल नहीं है।  NCB की टीम ने पिछले शनिवार देर रात को एक क्रूज पार्टी में रेड मारी थी जिसके बाद इन सबको कस्टडी में लिया गया था और रविवार को उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। 

अब आर्यन खान के वकील स्पेशल कोर्ट जिन्हे NDPS (नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सुब्स्टेन्सेस ) एक्ट के तहत डेसिगनेट किया जाता है , वहा इनकी बेल की प्ली करेंगे। यह कोर्ट शनिवार को काम नहीं करता इसलिए यह प्ली सोमवार को फाइल की जाएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते

गुरुवार को आर्यन और बाकी सात लोगों को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट RM नेर्लिकर ने 14 दिन की जुडिशल कस्टडी का आर्डर दिया था। NCB ने इनकी कस्टडी बढ़ाने की अपील की थी लेकिन उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

आर्यन को अब मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है-
NCB की टीम को रेव पार्टी की खबर मिली थी और उन्होंने एम्प्रेस क्रूज शिप पर रेड मारी थी। यहाँ पर उन्होंने 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस , 22 MDMA की पिल्स मिली और साथ में 1.33 लाख कैश  बरामद किये । वही आर्यन के वकील ने कहा है NCB की टीम को उसके पास से कुछ नहीं मिला। 

अभी तक NCB ने 18 लोगों को इस क्रूज रेड  के तहत अरेस्ट कर लिया है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3DvqMHT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments