Responsive Ad

मैंने अपने धर्म के नाम को अपनी फिल्म का टाइटल बना दिया इसलिए इसको लेकर विवाद नहीं होना चाहिए: करण राजदान

मुंबई। फिल्मकार करण राज़दान जिन्होंने 'गर्लफ्रेंड' और 'हवस' जैसी फिल्में बनाई है , वह अब अपनी अगली फिल्म 'हिंदुत्व' ऑडियंस के लिए लेकर आ रहे है। फिल्म की शूट लगभग ख़त्म हो गयी है और करण को पूरा यकीन है उनकी यह फिल्म लोगों के दिलों में हिन्दू धर्म के लिए अलग सोच को पैदा करेगी। उन्होंने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत अपनी फिल्म को लेकर :

फिल्म के टाइटल को लेकर काफी वाद विवाद हो सकता है। इसपर अपना पक्ष रखते हुए करण ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता मेरी फिल्म का टाइटल वाद विवाद का कारण कैसे बन सकता है। हम सब वासुदेव कुटुंबकम की भावना में विश्वास रखते। हम पूरे संसार को एक परिवार की तरह देखते है। क्योंकि मैंने अपने धर्म के नाम को अपनी फिल्म का टाइटल बना दिया इसलिए इसको लेकर विवाद नहीं होना चाहिए। "

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

फिल्म की शूट उत्तराखंड में हुई।अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बात करते हुए करण ने बताया,"हमारा मुहूर्त शॉट उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर साहब ने दिया था। उसके बाद हमारी टीम को उत्तराखंड में शूट करते हुए काफी अच्छी फैसिलिटी मिली। पूरी टीम को vip ट्रीटमेंट दिया गया। मैं उत्तराखंड की सरकार को धन्यवाद देता हूँ हमारी शूट को इतना स्मूथ बनाने के लिए। "

फिल्म के रिलीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम जनवरी 2022 में फिल्म रिलीज़ करने का सोच रहे है ,वह ज्यादा से ज्यादा फरवरी तक खींचा जा सकता है। "

यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया

फिल्म हिंदुत्व में आप बचपन की दोस्ती, प्यार, धर्म और पॉलिटिक्स सब कुछ देखेंगे .फिल्म में सोनारिका भदौरिया, आशीष शर्मा, अनूप जलोटा और अंकित राज नजर आएंगे।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2YuSlSg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments