आज अगर शाहरुख़ खान तकलीफ में है तो हमें लग रहा है हम तकलीफ में है: अनूप जलोटा
मुंबई। अनूप जलोटा को हम सब उनके डिवोशनल गाने और भजन के लिए जानते है। कुछ समय से उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमानी शुरू की है और लोगों ने उन्हें शो 'पाताल लोक' , फिल्म ' सत्य साईं बाबा' में काफी पसंद किया। अब वह करण राजदान की फिल्म 'हिंदुत्व' में नजर आएंगे।
न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए उन्होंने फिल्म और अपने रोल के बारे में बात करते हुए बताया, "फिल्म हिंदुत्व काफी स्ट्रांग और इमोशनल फिल्म है। फिल्म में मेरा रोल काफी कंट्रोवर्शियल है। मेरे कुछ ऐसे डायलॉग है जिसे सुनकर लोग हिल जायेंगे। फिल्म में शूट किया गया था और कुछ पार्ट रह गया था जिसे अभी मुंबई में पूरा किया गया है। "
जब उनसे पूछा वह अपने रोल कैसे सेलेक्ट करते है, इसपर उन्होंने कहा, "मैं सबसे पहले देखता हूँ क्या वह रोल में आसानी से निभा पाउंगा . पेशे से मैं एक सिंगर हूँ। यह तोह अभी हाल ही में मैंने एक्टिंग शुरू की और लोगों ने मुझे पाताल लोक और सत्य साईं बाबा में मुझे पसंद किया। "
यह खबर भी पढ़ें: इस रहस्यमय झील के पास आज तक कोई गया वह लौट कर वापस नहीं आया
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के कई बड़े नाम ड्रग केस में सामने आ रहे है जिसकी वजह से बॉलीवुड का नाम काफी बदनाम हो रहा है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह बहुत दुःख की बात है की बॉलीवुड का नाम ऐसे ख़राब हो रहा है। यह हमारे लिए एक परिवार की तरह है। आज अगर शाहरुख़ खान तकलीफ में है तो हमें लग रहा है हम तकलीफ में है। लेकिन अब लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि अथॉरिटी काफी स्ट्रिक्ट हो गयी हैं। "
यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?
फिल्म हिंदुत्व में आप बचपन की दोस्ती, प्यार, धर्म और पॉलिटिक्स सब कुछ देखेंगे .फिल्म को करण राजदान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सोनारिका भदौरिया, आशीष शर्मा, अनूप जलोटा और अंकित राज नजर आएंगे।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3llu61P
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments