Responsive Ad

तुर्की में मिला विश्व में सबसे लंबी नाक वाला शख्स, बना चर्चा का विषय

अंकारा। विश्व में भर में कई ऐसे मामले सामने आए जिसमे अपनी शारीरिक रचना को लेकर उसे गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज होने का मौका मिला हो। अब ऐसा एक मामला तुर्की से आया है जिसमे सबसे लंबी नाक वाला शख्स मिल गया है। 71  वर्षीय  मेहमेट ओजयूरेक नाम के इस शख्स ने दुनिया में सबसे बड़ी नाक होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसकी नाक लगभग 3.5 इंच लंबी है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने 11 साल पहले इन्हें सबसे लंबी नाक होने का खिताब दिया था लेकिन उम्र के साथ-साथ भी इनकी नाक लगातार बढ़ती जा रही है. मेहमेट की नाक दुनिया में मौजूद अब तक किसी भी इंसान की नाक से सबसे बड़ी है. द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इतनी बड़ी नाक इस समय किसी जीवित व्यक्ति के पास नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें: हथेलियों और पांव के नीचे के भाग पर बाल क्यों नही उगते

बता दें कि मेहमेट को 2010 में आज के ही दिन आधिकारिक रूप से जीविच व्यक्तियों में सबसे लंबी नाक होने का खिताब मिला था. मेहमेट का कहना है कि उनकी नाक की लंबाई अभी भी बढ़ रही है.  बता दें कि मेहमेट इतिहास में सबसे लंबी नाक वाले व्यक्ति नहीं है. 18वीं सदी में थॉमस नाम के एक शख्स की नाक 19 सेंटीमीटर लंबी थी लेकिन वो अब जीवित नहीं है, इसलिए एब सबसे लंबी नाक होने का रिकॉर्ड मेहमेट को जाता है. 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3lnCw91
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments