कृति सेनन और राजकुमार राव की फिल्म 'हम दो हमारे दो 'का दूसरा गाना 'कमली' रिलीज
मुंबई। राजकुमार राव और कृति सेनन की आगामी फिल्म 'हम दो हमारे दो' का दूसरा गाना 'कमली' बुधवार को रिलीज हो गया। जुबिन नौटियाल और दिव्या कुमार की खूबसूरत आवाज में सजे इस गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ राजकुमार राव और कृति सेनन पर फिल्माया गया है। इस गाने को सचिन -जिगर ने कम्पोज किया है । इस गाने में राजकुमार राव और कृति सेनन के बीच जबरदस्त कमेस्ट्री देखी जा सकती है। अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म के इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
'हम दो हमारे दो' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के अलावा परेश रावल, रत्ना पाठक, अपारशक्ति खुराना, प्राची शाह पंड्या, सदानंद वर्मा और मनु ऋषि चड्ढा भी अहम भूमिका में है। कहानी काफी मजेदार है। अभिनेता अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए माता-पिता को गोद लेता हुआ नजर आएगा। अभिषेक जैन निर्देशित 'हम दो हमारे दो' को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'हम दो हमारे दो' इस साल दिवाली के मौके पर 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3vvqwWz
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments