कार्तिक आर्यन ने महज 9 दिनों में की 'धमाका' की शूटिंग,राम माधवानी ने अभिनेता के साथ एक कॉमेडी फिल्म करने की दी हिंट
मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन फिल्म 'धमाका' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रीलीज कर दिया गया है दर्शको को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में न्यूज एंकर और एक आर.जे. का भी रोल प्ले कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, "इस फिल्म की शूटिंग 360 डिग्री तरीके से पूरी की गई है। पूरी फिल्म 11 दिनों में शूट कर ली गई थी। जिसमे मेरे हिस्से की शूटिंग नौ दिनों में ही पूरी हो गई थी।
राम माधवानी के साथ काम करने के अनुभव पर कार्तिक ने कहा कि, मुझे माधवानी सर के साथ काम करने काफी मजा और बहुत कुछ सीखने को मिला। माधवानी सर जितने सीरियस निर्देशक लगते हैं उतने वे है नहीं इसके विपरित वे काफी फनी है।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए राम माधवानी ने कहा कि, अब मुझे कार्तिक के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी कर लेनी चाहिए।
आगे बातचीत करते हुए कार्तिक ने फिल्म 'प्यार का पंचनामा 3' के में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ काम करने के सवाल पर भी जवाब दिया। कार्तिक ने मुस्कराते हुए कहा कि, इस सवाल का तो उत्तर लव रंजन सर के पास ही। बेहतर होगा कि यह प्रश्न उनसे ही पूछा जाए। परन्तु अगर हम तीनों को लेकर फिल्म बनती है तो यह एक अच्छी फिल्म होगी।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं भूलकर भी ना पहने ये चीजें, वरना...
बॉक्स ऑफिस और ओटीटी में किया बेहतर है इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा कि, देखिए मेरे हिसाब से दोनो ही माध्यम अपनी जगह ठीक है दोनों की ही अपनी एक विशेषता है। परंतु जो मुख्य चीज है वह है फिल्म की कहानी, अगर कहानी अच्छी हैं तो यह मायने नहीं रखता है कि आपके फिल्म सिनेमा घर में चल रही है या किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर।
आखिरी बार कार्तिक फिल्म लव आजकल में नजर आए थे।वे 'धमाका' के अलावा 'भूल भुलैया 2', 'शहजादा', 'कैप्टन इंडिया', 'फ्रेडी' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
यह खबर भी पढ़ें: शादी से पहले महिलाएं क्यों नहीं पहनती हैं मंगलसूत्र, जानिए वजह
बता दें कि कार्तिक की फिल्म धमाका 19 नवंबर 2021 को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में कार्तिक के अलावा मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष भी अहम भूमिकाओं में है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3jfpfxK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments