सनी देओल ने अपने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, बोले 'गदर 2' के लिए हूं काफी उत्साहित
मुंबई। बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एवं रफ ऐंड टफ अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में अपना बर्थडे अपने फैंस और मीडिया के साथ सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर फैंस, मीडिया के अलावा फिल्म गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा भी मौजूद थे।
सनी ने अपने फैंस के साथ जन्मदिन मनाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, "यह फैंस की ही दुआ और प्यार का नतीजा जो मै आप लोगों के सामने खड़ा हूं। हर साल की ही तरह इस बार भी मेरे फैंस मेरा जन्मदिन सेलिब्रेट करने आए हैं। और यही कारण है कि मैंने फिर से फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया है। और इसी बीच मेरे मित्र शर्मा जी गदर 2 की कहानी लेकर आए जहां से मैंने एक्टिंग की शुरुआत कर दी है।जैसे दर्शकों ने फिल्म ग़दर को प्यार दिया था उसी तरह गदर 2 को भी प्यार देंगे और हम लोग भी दर्शकों को इस फिल्म से दोबारा रोमांचित करना चाहेंगे।"
सनी के साथ फिल्म ग़दर 2 बनाने के सवाल पर अनिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, "हमारा तो सालों का कोलाब्रेशन रहा हैं और हमेशा रहेगा चाहे फिल्म हो या ना हो, और सेलिब्रेशन भी रोज ही होता है इनके साथ। लेकिन आज सनी का बर्थडे है तो यह स्पेशल सेलिब्रेशन है।"
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी परंपरा: इस मंदिर में मर्द पूजा करने के लिए महिलाओं की तरह सजते-संवरते हैं!
अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बताते हुए सनी ने कहा कि, "अभी तो मैने आर बाल्की की फिल्म की शूटिंग कुछ हद तक पूरी कर ली है। फिर इसके बाद गदर 2 की शूटिंग की शुरुआत करेगें और इसके अलावा एक और फिल्म है।"
फिल्म अपने 2 के बारे में जानकारी देते हुए अभिनेता ने कहा कि, "इस फिल्म में मेरा बेटा करण भी होगा एक बार फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट लिख जाए फिर इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।"
यह खबर भी पढ़ें:मंदिर से जूते चप्पल का चोरी होना है शुभ संकेत, जानिए क्यों
गदर 2 को लेकर सनी किया सोचते हैं इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं गदर 2 को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। और मुझे पूरा भरोसा है कि यह फिल्म एक बार फिर से दर्शको का मनोरंजन कर पाएगी। फिल्म 'गदर' को ना क्रिटिक्स ना ही मीडिया ने हिट कराया था बल्कि दर्शकों ने ही इस फिल्म को काफी ऊपर उठाया था।"
अंत में अपने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए सनी ने अपनी आगामी फिल्मों को प्यार देने की गुजारिश की।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3ASMFiw
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments