Responsive Ad

आशिफ भामला ने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर लॉन्च किया 'शहरी वन और जलवायु परिवर्तन' का ग्लोबल कैम्पेन

मुंबई। प्रख्यात पर्यावरण संरक्षक आशिफ भामला ने बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ मिलकर 'शहरी वन और जलवायु परिवर्तन' का ग्लोबल कैम्पेन लॉन्च किया है।

इस लॉन्च इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आशिफ भामला और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखें।

 टाइगर से इस कैंपेन को लॉन्च कराने के सवाल पर आशिफ भामला ने जवाब देते हुए कहा कि, हमे एक ऐसे यूथ आइकॉन की जरूरत थी जिसको हमारी देश की यूथ फॉलो करती है। और टाइगर से अच्छा विकल्प हमे कोई दिखा नहीं क्योंकि टाइगर के अच्छे अभिनेता होने के अलावा पर्यावरण संरक्षक भी हैं। बस यही एक कारण था कि हमने टाइगर से इस इवेंट को लॉन्च कराने के बारे में सोचा।

यह खबर भी पढ़ें: डीफ विलेज के नाम से मशहूर हैं ये गांव, सिर्फ इशारों में होती है बातचीत

टाइगर ने भी इस कैंपेन का हिस्सा होने पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि, आशिफ सर अपने आशिफ भामला फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए काफी अच्छा कार्य कर रहे हैं।और मेरा भी हमेशा से यही मानना रहा है कि हमें अपने पर्यावरण को साफ रखना चाहिए और अपनी पृथ्वी के लिए कुछ अच्छा कार्य करना चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए जिससे कि हमारा पर्यावरण दूषित ना हो सके। और यह हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं आशिफ सर को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा होने के लिए लायक समझा।

यह खबर भी पढ़ें: एक ऐसा शिव मंदिर जिसके शिवलिंग का नदी स्वयं करती हैं जलाभिषेक

अंत में टाइगर ने इस कैंपेन का अनावरण किया और सभी  से पर्यावरण को संरक्षित करने का आग्रह भी किया।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3pgLtDv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments