जल्द ही अपने फैंस को एंटरटेन करने आ रहा हूँ: सनी देओल
मुंबई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने मंगलवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सनी 65 साल के हो गएं है, लेकिन इस उम्र में भी वे एकदम फिट दिखाई देतें है। सनी को देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वे 65 साल के हो गएं होगें। जन्मदिन पर उनके फैंस, फ्रेंड्स, फैमिली मेंबर्स और बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें जमकर बधाई दी।
वहीं अपने इस खास दिन को अभिनेता ने फैंस और मीडिया के साथ भी सेलिब्रेट किया। जन्मदिन के सेलिब्रेशन के दौरान न्यूज़ हेल्पलाइन से बात करते हुए सनी देओल ने अपने फैंस को खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अपने फैंस को एंटरटेन करने आ रहें हैं, क्योंकि उनकी झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं।
सनी ने कहा, "मेरी कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब जल्द ही गदर 2 की भी शूटिंग शुरू करेगें। इसी के साथ मेरी एक और फिल्म की शूटिंग शुरू होगी, तो ढेर सारी फिल्मों की शूटिंग मैं शुरू कर रहा हूं, लेकिन इनसब के बारे में अभी ज्यादा बात करना सही नहीं है। लेकिन हां मैं आपने फैंस को बता सकता हूं कि आप लोगों को मैं वापस एंटरटेन करने आ रहा हूं।"
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
सनी के इस खास दिन पर उन्हें विश करने के लिए दूर-दूर से कई फैंस भी आएं थे। फैंस से मिले इतने प्यार के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, "फैंस बहुत प्यार करते हैं। और इन्हीं की वजह से हमें एनर्जी मिलती है। फैंस हमारी ताकत है और उन्हीं की वजह से मैंने कहा कि मैं फिर से एक्टिंग करूंगा। और तभी गदर 2 की कहानी मेरे पास आयीं और मैनें इसी से शुरुआत की। उम्मीद कर रहा हूं कि जिस तरह गदर की कहानी को लोगों ने पसंद किया था, उसी तरह गदर 2 को भी लोग पसंद करेगें।"
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, "मैं हर साल अपने दिन की शुरुआत हवन से करता हूं। और फिर धीरे-धीरे लोगों से मिलता हूं, जो फैंस मुझसे मिलने आते हैं अलग-अलग जगह से उनसे मिलता हूं।"
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/30xE4oP
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments