मिनिषा लांबा ने अपनी आगामी फिल्म 'कुतुब मीनार' पर रखें अपने विचार
मुंबई। टीवी और फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने अपनी आगामी फिल्म कुतुब मीनार पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को लेकर न्यूज हेल्पलाइन से बातचीत करते हुए फिल्म कुतुब मीनार का अनुभव साझा किया।
उन्होंने ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, "फिल्म कुतुब मीनार एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसको की कुछ शारीरिक समस्या है। और जिसके कारण उस व्यक्ति को समाज अलग ढंग से देखता है, लोग उसके साथ भेदभाव करते हैं। इस फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव में लेकर बनाई गई हैं। फिल्म की कहानी ज़रूर संवेदनशील मुद्दे पर हैं, परंतु फिल्म काफी फनी और व्यंगात्मक हैं। फिल्म में लोगो के आपस में बैर तो हैं, लेकिन अंत में सब एकजुट हो जाते हैं।"
आगे बातचीत करते हुए मिनिषा ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि, "मैं फिल्म एक विवाहित महिला का किरदार निभा रही हूं जोकि अपने परिवार की लाज बचाने के लिए ढेर सारे राज छुपा कर रखती हैं। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत संवेदनशील हैं।"
यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए
फिल्म की शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि, "हमलोगो ने इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग देहरादून में की है। शूटिंग के दौरान हमलोग इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर पा रहे थे क्योंकि जिस जगह हमलोग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे वो इंटरनेट बाधित क्षेत्र था। तो हम सभी का पूरा ध्यान फिल्म की शूटिंग और आपस में बातचीत करने में ही रहता था।"
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
अंत में उन्होंने ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि फिल्म कुतुब मीनार का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3CpYSwv
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments