Responsive Ad

मृणाल ठाकुर और गुरु रंधावा का गाना 'ऐसे ना छोड़ो' होगा इस दिन रिलीज़

मुंबई। मृणाल ठाकुर आज कल वर्किंग स्प्री पर है। उनके पास इतनी सारी फिल्में है रिलीज़ के लिए और साथ साथ वह म्यूजिक वीडियो का हिस्सा भी बनती नजर आ रही है। अभी हाल ही में वह बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'बेड बॉय बेड गर्ल' में नजर आयी थी और अब वह गुरु रंधावा के साथ एक रोमांटिक गाने 'ऐसे ना छोड़ो' में नजर आएँगी। गाना 19 अक्टूबर को रिलीज होगा। 

गाने पहली झलकी शेयर करते हुए मृणाल ने लिखा, "एक प्रेम कहानी जो आपके साथ हमेशा के लिए रहेगी। #ऐसे ना छोड़ो गाना रिलीज होगा 19 अक्टूबर 2021 को। “

इस साल जनवरी में गुरु मृणाल ने अपने इस गाने की शूट के दौरान फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह गाना कश्मीर की हसीं वादियों में शूट हुआ है। मृणाल और गुरु की पैरिंग काफी फ्रेश लग रही है। 

इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है और इसको कंपोज़ मनन भारद्वाज ने किया है। इसको टी सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। वीडियो को आशीष पांडा ने डायरेक्ट किया है। यह वीडियो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

वर्कफ्रंट पर, वह जल्दी ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'जर्सी' में नजर आने वाली है जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट  किया है। यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की अडॉप्टेशन है। 

यह खबर भी पढ़ें: दुनिया में इन चीजों का जवाब विज्ञान के पास भी नहीं है?

इसके साथ वह  एक कॉमेडी फिल्म 'आँख मिचोली' में भी नजर आएंगी जिसे उमेश शुक्ला  ने डायरेक्ट किया है। फिल्म एक ऐसे परिवार की कहानी है जहाँ सभी एक दूसरे से अलग है। फिल्म में मृणाल के साथ अभिमन्यु दसानी  नजर आएंगे। 

वह हनु राघवपुडी की तेलुगु फिल्म में भी नजर आएँगी। फिल्म का नाम फिलहाल नहीं रखा गया है। 

वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'धमाका' में नजर आएँगी। इसके साथ साथ वह ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'पिप्पा' में नजर आएँगी। 

यह खबर भी पढ़ें: देव सोने और जागने का रहस्य, जानिए इस युगों पुरानी परंपरा का राज

हाल ही में उन्हें तमिल फिल्म 'तडम ' की हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2YSPsv8
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments