अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में नजर आएंगे राजकुमार राव
मुंबई। राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में जगह बनायीं है। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है और अब उन्हें एक उन्दा डायरेक्टर डायरेक्ट करने जा रहे है। जी हां अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म भीड़ में राजकुमार राव आएंगे नजर।
फिल्म की घोषणा टी सीरीज के ऑफिशियल पेज पर की गयी ,"राजकुमार राव आएंगे नजर सोशल ड्रामा फिल्म भीड़ में। फिल्म को अनुभव सिन्हा डायरेक्ट करेंगे। इसको प्रोड्यूस टी सीरीज और अनुभव सिन्हा करेंगे। “
फिल्म भीड़ एक सोशल ड्रामा है जिसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। फिल्म को लखनऊ में शूट किया जाएगा। फिल्म को अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे है और इसको प्रोड्यूस टी सीरीज और अनुभव मिलकर करेंगे। फिल्म में राजकुमार लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ अनुभव और राजकुमार पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए
इस फिल्म के साथ साथ अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अनेक' जिसमे आयुष्मान खुराना नजर आएंगे, वह भी जल्दी ही रिलीज़ की जाएगी।
वर्कफ्रंट पर, राजकुमार की फिल्म 'हम दो हमारे दो' 29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी .
वह 'बधाई दो' में नजर आएंगे।फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी . यह फिल्म बधाई हो का सेकंड इन्स्टालमेन्ट है। फिल्म फिर से एक सोशल इश्यू पर बनायी जा रही है और फिल्म में भूमि एक पीटी टीचर का रोल निभाएंगी जो अपने देश के लिए खेलने की इच्छा रखती है। वही राजकुमार एक पुलिस वाले के रोल में नजर आएंगे। फिल्म को हर्षवर्धन कुलकर्णी डायरेक्ट कर रहे है।
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
वह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' में भी दिखाई देंगे जिसे वसन बाला डायरेक्ट कर रहे है। फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी . वह 'हिट :द फर्स्ट केस' में भी नजर आएंगे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3BLQ0RG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments