क्रिमिनल जस्टिस 3 की शूटिंग जल्द होगी शुरू, पंकज त्रिपाठी ने दी जानकारी
मुंबई। वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बेहद ही शानदार खबर सामने आयीं है, दरअसल इस सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, जिसकी जानकारी अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने खुद ने अपने सोशल मीडिया पर दी है।
यानि की तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहें दर्शक जल्द ही इसका लुफ्त उठा पाएंगे। पंकज त्रिपाठी ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, "हमने प्रिपरेशन तो शुरू कर दी है, अब आपको भी रिवीजन चालू कर देना चाहिए। #क्रिमिनल जस्टिस 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।" इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं, "हैलो! मैं माधव मिश्रा! आप लोगों ने मुझे पिछले दोनों केस में लड़ते, भिड़ते और जीतते हुए देखा। हा हा हा.... मैं खुद की तारीफ नहीं कर रहा हूँ पर अब एक नया केस आया है। मैनें प्रिपरेशन और स्टडी शुरू कर दी है बहुत जल्द कार्यवाही भी शुरू करेगें। और यकीन मानिए ये वाला केस "लिटफैम" होने वाला है।"
यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह
आपके चहीते माधव मिश्रा एकबार फिर स्क्रीन पर आग लगाने को तैयार है। बता दें पहले के दोनों सीजनों को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, और पंकज त्रिपाठी के अभिनय की तो जमकर तारीफ की गई थी। अब देखना होगा कि तीसरे सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट
फिलहाल आपको बता दे कि क्रिमिनल जस्टिस के पहले सीजन को तिगमांशू धूलिया और विशाल फूरिया ने डायरेक्ट किया था, जबकि दूसरे सीजन का डायरेक्शन रोहन सिप्पी व अर्जुन मुखर्जी द्वारा किया गया था। ये दोनों ही सीजन सुपरहिट हुए थे।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3lCBOoy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments