मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस नोरा फतेही
मुंबई। पिछले कुछ समय से मानों फिल्म इंडस्ट्री पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, एक के बाद एक ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं जिसने सभी को शॉक कर दिया है। एक तरफ जहां सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है, वहीं दूसरी ओर खबरें आयीं की एक्ट्रेस नोरा फतेही को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है।
दरअसल, ये पूछताछ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस पर चल रही है। नोरा गुरुवार को ईडी ऑफिस पहुँच चुकीं है और थोड़ी ही देस में उनसे पूछताछ भी शुरू की जाएगी। नोरा फतेही के अलावा ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस को भी समन भेजा है। जैकलीन को 15 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक
बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस ने इसी साल यानी कि 2021 में गिरफ्तार किया है। सुकेश पर जेल के अंदर ही बैठकर 200 करोड़ रुपए की वसूली का बड़ा रैकेट चलाने का आरोप लगा है।
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
मालूम हो कि इस मामले में जैकलीन से पहले भी पूछताछ की जा चुकीं है और अब एकबार फिर कल उनसे पूछताछ की जाएगी। बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन और नोरा को भी फंसाने की कोशिश की थी। इसी वजह से एक्ट्रेस से गवाह के तौर पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
जयपुर मे JDA approved प्लाट: सीतापुरा पुलिया के पास, टोंक रोड़, मात्र 23.40 लाख में 9314188188
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3mLHN9G
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments