Responsive Ad

सारा अली खान ने तुड़वाई थी पिता सैफ अली खान और करीना कपूर की 'नो किसिंग पॉलिसी', दी थी ये सलाह

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कई दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके नाम कई हिट फिल्में भी हैं। हालांकि, काम से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में रहते हैं। सभी जानते हैं कि सैफ ने दो शादियां की हैं। उन्होंने पहली शादी खुद से १२ साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। अमृता से उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। हालांकि, अमृता से उनकी शादी ज्यादा नहीं चल सकी और १३ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की। शादी के बाद करीना का सैफ के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम से काफी अच्छा बॉन्ड है।

वैसे तो, रिश्ते में करीना कपूर दोनों की सौतेली मां लगती हैं लेकिन उनके बीच दोस्ती का रिश्ता है। करीना को दोनों के साथ कई बार स्पॉट किया गया है। कोई भी मौका हो, करीना हमेशा सारा और इब्राहिम को अपने घर इनवाइट करना नहीं भूलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा की एक सलाह पर करीना और सैफ ने नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी तोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता की खोली पोल, बताया किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर

saif_ali_khan_6845266_835x547-m.png

दरअसल, शादी के बाद नो ऑनस्क्रीन किसिंग पॉलिसी लगाई थी। लेकिन सारा के कहने पर दोनों ने इसे तोड़ दिया। इस बारे में खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था। करीना ने फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था। इसमें करीना ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने और सैफ ने ये फैसला लिया था कि वह स्क्रीन पर किसी को किस नहीं करेंगे। लेकिन सारा ने उनके इस फैसले को बदल दिया। करीना ने कहा, 'कई लोगों को ये बात पता नहीं है कि, सारा ने मुझे और सैफ को नो ऑन-स्क्रीन किसिंग पॉलिसी के बारे में समझाया था। हुआ यूं था कि, सैफ ने सारा को बताया था कि, हमने फिल्मों में को-स्टार के साथ किसिंग सीन नहीं करने का फैसला लिया है।'

यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया दूसरी बार बनी मां, बेटे को दिया जन्म, पति अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज

करीना ने आगे कहा, 'सैफ की बात सुनकर सारा चौंक गई थीं। उसने कहा था मुझे लगता है कि ये बहुत ही बचकाना है। आप दोनों एक्टर्स हैं और आज के समय में जिस तरह की फिल्में बन रही हैं, उसमें दो स्टार्स का किस करना आम बात है और मुझे भी इसमें कुछ गलत नहीं लगता है।' करीना आगे कहती हैं, 'जैसे मेरी फिल्म 'की एंड का' में, मैं और अर्जुन पति और पत्नी का रोल निभा रहे थे। अब हम प्यार करते समय दो फूलों को मिलते हुए दिखा दें, ये तो हो नहीं सकता है। इसलिए सारा ने कहा था, मुझे लगता है कि, आपको ऑन स्क्रीन किस करना चाहिए। उसने हमें वाकई में प्रभावित किया था।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3A2Og4N
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments