Responsive Ad

जानिए कैसे जिंदगी ने नक्सलवाद में फंसे मिथुन चक्रवर्ती को बना दिया बॉलीवुड का डिस्को डांसर

नई दिल्ली: How Mithun Chakraborty Become the disco dancer of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को आज भला कौन नहीं पहचानता है। मिधुन ने अपनी एक्टिंग और डांस से सबको अपना दीवाना बना लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं जिस डिस्को डांसर के डांस पर लोग थिरका करते थे वो कभी एक नक्सलवादी थे। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे जिंदगी ने नक्सलवाद में फंसे मिथुन को बना दिया बॉलीवुड का डिस्को डांसर।

mithun3.jpg

नक्सलवादी आंदोलन का अहम हिस्सा हुआ करते थे मिथुन

कलकत्ता के एक बंगाली परिवार में साल 16 जून 1950 को जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती था। एक समय ऐसा था जब मिथुन के नक्सलवादी कार्यकर्ता थे और नक्सलवादी आंदोलन का अहम हिस्सा हुआ करते थे। इतना ही नहीं मिथुन काफी समय के लिए वो भूमिगत भी हो गए थे। लेकिन इसी बीच उनके भाई की करंट लगने से मौत हो गई। इस दौरान उनका परिवार बहुत मुसीबतो का सामना कर रहा था। इस समय परिवार का साथ देने के लिए मिथुन वापस घर लौट आए और नक्सली आंदोलन से खुद को अलग कर लिया। हालां कि ऐसा करना उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता था।

mithun1.jpg

घर की जिम्मेदारी निभाने के लिए चुना बॉलीवुड

घर लौटकर आने से मिथुन अपने परिवार की जिम्मेदारी आ गई। जिसे निभाने के लिए मिथुन ने अपने फिल्मों का रास्ता चुना। लेकिन फिल्मों में अपनी जगह बनाना उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं था। क्योंकि उनका रंग बहुत ही सवाल था और उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी। अगर कुछ आता था तो बस डांस। मिथुन उस समय रास्तों पर भूखे ही सो जाया करते थे।

mithun5.jpg

कोशिशों के बाद भी कुछ हासिल नहीं हो रहा था

लेकिन आखिर उनकी मेहनत रंग लाई और आखिरकार उन्हें साल 1976 में मृणाल सेन निर्देशित ‘मृगया’ फिल्म में काम करने का मौका मिल गया। इस फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। लेकिन इस फिल्म के दो-तीन सालों तक उन्हें फिल्में नहीं मिली और जो एक दो मिली वो चली नहीं। कई कोशिशों के बाद भी मिथुन को कुछ हासिल नहीं हो रहा था और उनका डांस का जुनून भी जैसे दम तोड़ रहा था।

amitabh6.jpg

पहचान छुपाकर बने डांसर हेलन असिस्टेंट

उन दिनों बॉलीवुड की कैबरे डांसर हेलन खूब चर्चाओं में थी। जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती, हेलन के असिस्टेंट बन गए और उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘राना रेज’ रख लिया ताकि कोई पहचान ना सके। इसी दौरान मिथुन ने छोटे-मोटे डांस शोज और फिल्मों में छोटे रोल किए ।

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन की एक फिल्म सीन के लिए थी भीड़ की जरूरत, तब बिग बी ने दिया था ये खुरापाती आइडिया

mithun4.jpg

पूरी दुनिया उनके डांस की दीवानी हो गई

बाद में उन्होंने फिल्म ‘सुरक्षा’, ‘हम पांच’ और ‘वारदात’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन साल 1982 में आई उनकी फिल्म ‘डिस्को डांस’ ने उन्हें पहचान दी। इस फिल्म के बाद तो जैसे पूरी दुनिया उनके डांस की दीवानी हो गई। इसके बाद मिथुन ने धीरे-धीरे सफलता के आसमान को छू लिया। और इस तरह जिंदगी ने नक्सलवाद में फंसे मिथुन को बना दिया बॉलीवुड का डिस्को डांसर।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D17gCD
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments