एकता कपूर की नेक्स्ट लव स्टोरी "ए कोल्ड मेस" में एकसाथ नजर आएंगे रिद्धि डोगरा और बरुन सोबती
मुंबई। एकता कपूर अपने दर्शकों के लिए तरह-तरह की कहानियाँ लेकर आती रहती है। कभी रोमांटिक, कभी थ्रिलर, कभी एक्शन, कभी कॉमेडी तो कभी सस्पेंस से भरपूर अलग-अलग जॉनरा वाली फिल्मों और वेब सीरीज से लगातार दर्शकों को एंटरटेन करती रहती है। वह खासतौर पर अपने बेहतरीन कंटेंट के लिए जानी जाती है।
फिलहाल हम आपको बताएं दें कि आल्ट बालाजी के दर्शकों को जल्द ही एक नई लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है, जिसकी अनाउंसमेंट गुरुवार को एकता कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर की है। इस अपकमिंग वेब सीरीज का नाम "ए कोल्ड मेस" है जो कि एक लव स्टोरी है।
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
वेब सीरीज की अनाउंसमेंट करने के साथ ही एकता ने यह भी बताया कि सीरीज की शूटिंग शुरू की जा चुकी है। सीरीज की खास बात ये है कि इसमें रिद्धि डोगरा और बरुन सोबती लीड रोल प्ले करने वाले है। दोनों को एकसाथ पर्दे पर दुबारा देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
एकता ने इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए बरुन और रिद्धि का एक बूमरैंग शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "बेलग्रेड, सर्बिया के खूबसूरत इलाकों में शूट किया जा रहा है। बरुण सोबती और रिद्धि डोगरा अभिनीत #AColdMess करण और लिज़ की 8 साल की कहानी है, जो महसूस करते हैं कि प्यार कुछ नहीं है बस एक #AColdMess है। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के मेकर्स की तरफ से एक और प्रेम कहानी फ्रैंचाइजी। शूटिंग शुरू, जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम करेगी।"
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2Y9ZDv4
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments