'अगर मुझे मौका मिला तो मैं बिग बॉस 15 में जरूर जाना पसंद करुँगी'- अक्षरा सिंह
मुंबई। अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट हीरोइन है जिनकी काफी बड़ी फैन फोल्लोविंग है। बिग बॉस ott में वह घर के अंदर चार हफ्ते रह कर बाहर आयी थी और घर के अंदर उनकी काफी लड़ाई हुई। अक्षरा सिंह ने न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत की बिग बॉस 15 को लेकर और बहुत कुछ :
यह खबर भी पढ़ें: इस मंदिर में लोग भगवान को चढ़ाते हैं घड़ियां, वजह जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान
अक्षरा सिंह ने बिग बॉस 15 को लेकर अपना उत्साह जताते हुए कहा, "बिग बॉस 15 जल्दी ही शुरू होने। उसके लिए बहुत उत्साहित हूँ। सबसे ज्यादा उत्साहित मैं सलमान खान को देखने के लिए हूँ। “
क्या वह बिग बॉस 15 का हिस्सा बनती नजर आएँगी, इसपर उन्होंने कहा, "अभी मैं उस बारे में कुछ नहीं कह सकती। लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं बिग बॉस 15 में जरूर जाना पसंद करुँगी। बिग बॉस ott के अंदर मेरा सफर बहुत अच्छा रहा। मेरे लिए वह अलग एक अनुभव था। अगर अब दोबारा मौका मिला तो मैं और एक्स्प्लोर करना चाहूंगी .”
यह खबर भी पढ़ें: शिव मंदिर में भूलकर भी ना बजाएं ताली, मुसीबातों का करना पड़ सकता है सामना
बिग बॉस 15 में वह किसे सपोर्ट करती नजर आएँगी ,"मैं सभी कंटेस्टेंट को अपनी विशेस दूंगी लेकिन मैं चाहती हूँ मेरा भाई निशांत भट्ट सीजन जीतकर बाहर आये। निशांत और मेरे बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी घर के अंदर और अब जब वह फिर से बाहर आएगा हमारी बॉन्डिंग तब भी रहेगी। मेरी दुआएँ उसके साथ है कि वह यह सीजन जीत जाए। “
अपने चाहने वालो को मैसेज देते हुए अक्षरा ने कहा, "आप लोगों ने आज तक मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देती हूँ। आप ऐसे ही मुझे प्यार करते रहे। "
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3a0YQyx
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments