Responsive Ad

देखिए बिग बॉस 15 के घर की इनसाइड तस्वीरें, फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने किया है डिजाइन

मुंबई। मोस्ट चर्चित रियालिटी शो "बिग बॉस" के 15वें सीज़न की शुरुआत शनिवार से होने वाली है। कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शक भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड है। खास बात तो यह है कि बिगबॉस का ये सीजन पहले सीजनों की अपेक्षा काफी दिलचस्प होने वाला है। 

बिगबॉस 15 के घर को इस बार जंगल की थीम के हिसाब से डिजाइन किया गया है। पूरा घर एक जंगल की तरह लग रहा हैं। सोशल मीडिया पर घर की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहें हैं, जो देखने में बहुत ही इंट्रेस्टिंग लग रहें हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

सामने आयीं इन तस्वीरों और वीडियोज ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है और सभी तरह-तरह के कयास लगा रहें हैं कि इस बार शो में क्या कुछ खास होने वाला है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि घर में बिलकुल जंगल जैसी हरियाली, खूबसूरत हैंगिग्स, घर की दीवारों पर जानवरों की पेटिंग्स और खुफिया दरवाजा भी देखने को मिल रहा है। 

आपको बता दें कि बिगबॉस 15 के सेट को फिल्ममेकर ओमंग कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस काम में ओमंग की पत्नी वनिता ओमंग ने उनकी मदद की है। शो को लेकर खबरें यह भी है इस सीजन की अवधि 5 महीने की होगी। और जंगल थीम होने के कारण कंटेस्टेंट्स को कम से कम सुविधाएं मिल पाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के बारे में आपको बताएं तो इसबार प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकसा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ और पंजाबी सिंगर अफसाना खान शो का हिस्सा बने हुए हैं। बिगबॉस 15 के ओपनिंग का एपिसोड 2 अक्टूबर को रात 9:30 बजे से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/39Z84vi
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments