Responsive Ad

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा द राइज' 17 दिसंबर 2021 को होगी रिलीज़

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा : द राइज पार्ट 1' पहले इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही थी। उसी दिन रणवीर सिंह की फिल्म '83 भी रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश न हो, इस वजह से अब फिल्म पुष्पा द राइज 17 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

यह खबर भी पढ़ें: शादी के दिन होने वाली बारिश से जुड़ें विश्वास एवं अंधविश्वास, जानिए क्या देते हैं संकेत

फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की नयी रिलीज़ डेट अन्नोउंस करते हुए लिखा, "इस दिसंबर, थिएटर हो जायेंगे वाइल्ड जब #पुष्पाराज आएगा। #पुष्पा द राइज सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को रिलीज होगी।“

पुष्पा द राइज पार्ट 1 तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे सुकुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को नवीन येमेनी और मैथरी मूवी मेकर्स के वाय रविशंकर ने  मुत्तमसेट्टी मीडिया के साथ एसोसिएट होकर प्रोड्यूस किया  है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: पुरुष और महिला को ये काम कभी नहीं करना चाहिए, वरना जाना पड़ेगा नरक

फिल्म दो पार्ट में रिलीज़ होगी। इसका प्लाट आंध्र प्रदेश के रायलसीमा रीजन के शेषाचलम पहाड़ो में रेड सैंडर्स स्मगलिंग पर आधारित है। फिल्म का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगा और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज होगा। फिल्म तेलुगु में रिलीज़ होगी और साथ साथ मलयालम, हिंदी, तमिल और कन्नड़ में डब्ड होकर रिलीज़ की जाएगी। 

फिल्म का रणवीर सिंह की फिल्म 83 के साथ क्लैश न हो इस वजह से मेकर्स ने फिल्म को एक हफ्ते पहले रिलीज करने का फैसला लिया है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3F8fhaN
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments