Responsive Ad

Sushant Singh Rajput Death Case: श्रुति मोदी के वकील का आरोप, सुशांत की बहनों की नजर उनकी प्रॉपर्टी पर थी, लेकिन...

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रोज कई नए-नए खुलासे हो रहे है। उनका परिवार कह रहा हैं कि उसे सुशांत की मानसिक बीमारी का पता नहीं था। लेकिन हाल ही में सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच उनकी बीमारी को लेकर हुई चैट सामने आई है। इस बीच श्रुति मोदी के वकील ने बहनों की नजर सुशांत की प्रॉपर्टी पर होने का आरोप लगाया है। 

Sushant Singh Rajput

8 जून को जब रिया चक्रवर्ती, सुशांत का घर छोड़ जाने की तैयारी कर रही थी उसी दिन सुशांत की बहन प्रियंका, सुशांत को चैट पर दवाइयों की सूची भेज रही थी, और ये भी बता रहीं थी कि कौन सी दवाई कब लेनी है। चैट में डिप्रेशन और पैनिक अटैक से जुड़ी दवाईयों के उल्लेख से साफ है कि परिवार को सुशांत सिंह राजपूत की मानसिक बीमारी की जानकारी थी। लेकिन अब तक परिवार इस बात से खुद को अनजान बताता रहा है।  

Sushant Singh Rajput

इस बीच मामले में आरोपी और सुशांत की बिजनेस मैनेजर रही श्रुति मोदी के वकील ने आरोप लगाया है कि बहनों की नजर सुशांत की प्रॉपर्टी पर थी। श्रुति मोदी से सीबीआई ने दूसरे दिन भी पूछताछ की। श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी का कहना है कि 26 नवंबर को तीनों बहनों ने एक मीटिंग रखी थी और श्रुति मोदी से सुशांत की प्रॉपर्टी के पेपर और जानकारी मांगी गई थी। लेकिन सुशांत का कोई इंस्ट्रक्शन नहीं था इसलिए उसने मना कर दिया था।  

Sushant Singh Rajput

सुशांत की बहनें चाहती थीं कि सुशांत चंडीगढ़ चलें और वहीं सेटल हो जाये। लेकिन सुशांत को बहनों की नजर प्रॉपर्टी पर है, इस बात की भनक लग गई और उन्होंने 27 नवंबर का टिकट रद्द करवा दिया। इधर DRDO गेस्ट हाऊस में 12वें दिन सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के माता-पिता से लंबी पूछताछ की। इस दौरान हमेशा की तरह सिद्धार्थ पीठानी, नीरज सिंह, केशव और सैमुअल मिरांडा को भी बुलाया गया था। 

यह खबर भी पढ़े: रश्मि देसाई का सपना हुआ पूरा, खरीदी लग्जरी कार 'रेंज रोवर', बोलीं- यह मेरा रथ है और साथ में...



from Entertainment News https://ift.tt/3bhSHhq
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments