रश्मि देसाई का सपना हुआ पूरा, खरीदी लग्जरी कार रेंज रोवर, बोलीं- यह मेरा रथ है और साथ में...
नई दिल्ली। टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपनी पसंदीदा लग्जरी कार खरीद ली है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। रश्मि ने अपनी फेवरेट लग्जरी कार 'रेंज रोवर' खरीदी है। इस कार की तस्वीर रश्मि ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रश्मि देसाई ने लिखा, 'यह मेरा रथ है और साथ में मैं अपनी चाय के साथ।'
इस तस्वीर में रश्मि अपनी कार की बैक सीट पर बैठी चाय और बारिश का मजा लेती नजर आ रही हैं। वहीं अपनी नई कार की खुशी रश्मि के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। उनकी इस खुशी में न सिर्फ उनकी फैमली बल्कि उनके फैंस भी शामिल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी उन्हें नई कार की बधाई दे रहे हैं।
रश्मि की इस फोटो पर एक्ट्रेस निया शर्मा ने कमेंट कर लिखा, 'मुझे राइड पर ले चलो रश्मि।' वहीं एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी रश्मि को नई कार खरीदने की बधाई देते हुए फोटोज शेयर की है।
रश्मि के दोस्त और एक्टर मृणाल जैन ने भी रश्मि संग अपनी फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही मृणाल ने रश्मि को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, 'यार.. नई कार के लिए बधाई। इसके बाद केवल आगे और ऊपर बढ़ना। तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं माय लव।'
यह खबर भी पढ़े: एनसीबी ड्रग पेडलरों को रिया व शोविक के सामने बिठाकर पूछताछ की कर रही है तैयारी
from Entertainment News https://ift.tt/34TO5Nc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments