सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में एनसीबी के हाथ लगा बड़ा महत्वपूर्ण सुराग, ड्रग पेडलर ने दिया बड़ा बयान
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण की जांच तीन केंद्रीय एजेंसियां पूरी मुस्तैदी के साथ कर रही है, इससे रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसते जा रहा है। मंगलवार को इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) ने रिया के पिता इंद्रजीत व माता संध्या से लगातार 9 घंटे तक पूछताछ की है।
इसी मामले में आज दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने होटल व्यवसाई गौरव आर्या से 9 घंटे तक गहन पूछताछ किया और उसका मोबाईल फोन भी स्कैन किया । इसी तरह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज कई ड्रग पेडलर से पूछताछ की। इन ड्रग पेडलरों ने एनसीबी को बताया कि वे रिया व शोविक दोनों को जानते हैं। एनसीबी इन ड्रग पेडलरों को रिया व शोविक के सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई के कई ड्रग पेडलरों को पूछताछ के लिए बुलाया था।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सीबीआई ने रिया के पिता व मां से सवाल किया कि रिया -सुशांत के संबंध की जानकारी उन्हें कब लगी। सुशांत से वह लोग पहले कब मिले और कितनी बार मिले थे। इसी प्रकार सुशांत के कंपनी पर उनके घर का पता किस आधार पर डाला गया। सुशांत के आर्थिक व्यवहार के बारे में वह कितना जानते हैं और निर्णय प्रक्रिया में कितना सहभागी होते थे।
सीबीआई ने रिया के माता-पिता से रिया व सुशांत के ड्रग कनेक्शन के बारे में भी सवाल दागे। सीबीआई ने रिया की माता संध्या से रिया व सुशांत के अंदरुनी संबंध की भी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। साथ ही सीबीआई ने आज रिया के भाई शोविक, सुशांत के कुक नीरज, केशव, रुममेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा, जया साहा, रजत मेवाती से पूछताछ की है। साथ ही सीबीआई ने इस मामले की अब तक हुई 12 दिनों की जांच के बारे हेडआफिस में भी समीक्षा बैठक कर जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मंगलवार को दूसरे दिन होटल व्यवसाई गौरव आर्या से 9 घंटे तक पूछताछ की । आज गौरव आर्या ईडी दफ्तर में वीडियो कैमरा लेकर गया था, लेकिन ईडी ने जांच को अंडर कैमरा किए जाने की अनुमति नहीं दी।
इसके बाद ईडी गौरव आर्या से ड्रग कनेक्शन व शोविक तथा रिया से किए गए पैसे के लेन देन संबंधी सवाल भी दागे। बताया जा रहा है कि गौरव आर्या ने ईडी के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया है। पूरी पूछताछ में गौरव आनाकानी कर रहा था। इसी वजह से सीबीआई ने आज गौरव आर्या का मोबाईल फोन स्कैन कर लिया है।
यह खबर भी पढ़े: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी में हुक्का बार पर लगाई रोक, रेस्टोरेंट और कैफे में अनुमति न देने के भी दिए निर्देश
यह खबर भी पढ़े: B.Ed Course करने वालों के लिए राहत की खबर, नई शिक्षा नीति के तहत मिलेगी स्कॉलरशिप और नौकरी की गारंटी
from Entertainment News https://ift.tt/34UeJpi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments