Responsive Ad

अल्लू अर्जुन ने फिल्म शेरशाह की टीम की तारीफ में लिखा एक स्पेशल नोट

मुंबई। फिल्म शेरशाह का जादू अभी भी देश भर में लोगों के दिलों और दिमाग पर चढ़ा हुआ है। हर कोई कैप्टन विक्रम बत्रा का दीवाना हो गया है और फिल्म की पूरी टीम को हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है, ऐसी लाजवाब फिल्म बनाने के लिए। अब साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म देखकर की टीम की तारीफ और उनके लिए लिखा एक ख़ास नोट। 

अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "मैं फिल्म शेरशाह की पूरी टीम को बधाई देता हूँ। एक दिल को छू जाने वाली फिल्म। सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बेस्ट परफॉरमेंस। उन्होंने फिल्म में पूरा शो चुरा लिया। कियारा आडवाणी और बाकी एक्टर्स द्वारा बहुत ही सब्टल और इम्पैक्टफुल परफॉरमेंस। फिल्म के टेक्निशियन को मेरा नमन। डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने बहुत ही कमाल की कन्विक्शन की। आप पर हमें गर्व है। करण जौहर जी और बाकी प्रोड्यूसर को मेरी मुबारकबाद। अमेज़न प्राइम को बहुत बहुत बधाई इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट के लिए। एक ऐसी फिल्म जो  हर भारतीय को देखनी चाहिए। 

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों ने अल्लू अर्जुन को धन्यवाद दिया। करण ने लिखा, "थैंक यू सो मच फॉर आल योर लव। मीन्स अ लोट टू अस। " सिद्धार्थ ने लिखा, "थैंक यू सो मच। “

फिल्म को हर जगह से तारीफ मिल रही है। न सिर्फ फिल्म फ्रटर्निटी के लोगों ने फिल्म को सराहा है बल्कि हमारे रियल लाइफ हीरोज हमारे आर्मी मेन भी फिल्म से बेहद खुश है। जिस तरह से एक सोल्जर की ज़िन्दगी स्क्रीन पर दिखाई गई है उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 

यह खबर भी पढ़ें: देश में पहला अजीबोगरीब मामला: महिला के शरीर में दुर्लभ जटिलताएं, दो गर्भाशय, दो प्राईवेट पार्ट

शेरशाह फिल्म एक बायोग्राफिकल वॉर एक्शन फिल्म है। इस  फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट ने । फिल्म की कहानी परम वीर चक्र से नवाजे जाने वाले आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा की ज़िन्दगी पर आधारित है।फिल्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम कर रही है।

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3gUXCZL
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments