Responsive Ad

मिलिए 'हेलमेट' के किरदारों से, 3 सितंबर को ज़ी5 पर रिलीज़ होगी फिल्म

मुंबई। अपारशक्ति खुराना की पहली सोलो एक्टर फिल्म 'हेलमेट' जिसमे उनके साथ प्रनुतन बहल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा नजर आएंगे, फिल्म कल यानी की 3  सितंबर को ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म के रिलीज से पहले, अपारशक्ति ने अपने फैंस को मिलवाया फिल्म के फिल्म के पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सबको सबका चाहिता फ्लेवर मिलेगा ! किसका ? कॉमेडी का। हो जाइये तैयार फिल्म हेलमेट देखते हुए हंसी से लोटपोट होने के लिए। फिल्म 3 सितंबर को ज़ी5  पर करेगी प्रीमियर। “

फिल्म में अपारशक्ति लकी के किरदार में नजर आएंगे, आशीष वर्मा माइनस के रोल में , अभिषेक बनर्जी सुल्तान और प्रनूतन रूपाली के रोल में नजर आएँगी। 

यह खबर भी पढ़ें: सावन में दिख जाए नीलकंठ पक्षी तो खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत

फिल्म हेलमेट एक क्विर्की कॉमेडी है जो एक ऐसे टॉपिक पर फोकस करेगी जिसके बारे में बात करने से देश भर में लोग कतराते है। उसी कॉन्सेप्ट को लेकर काफी एंटरटेनिंग तरीके से लोगों को एक संदेश भी दिया जायेगा। 

फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है। कल ही अपारशक्ति के भाई आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो अपलोड की जिसमे वह साइकिल हेलमेट पहन कर चला रहे है और सबको कह रहे है कि सभी उनके भाई की फिल्म हेलमेट जरूर देखें। 

यह खबर भी पढ़ें: साल में एक दिन खुलता है शमशान घाट पर बना कंकाली मंदिर, जानिए इसकी अनोखी कहानी

फिल्म हेलमेट एक सटायर है जिसे डेब्यूटांट डायरेक्टर सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ एक सोशल मैसेज देखने को मिलेगा। फिल्म को डीनो मोरिया ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 3 सितंबर को ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/38xeLE3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments