Responsive Ad

पवित्र रिश्ता 2.0 के ट्रेलर ने ऑडियंस के दिलों को छुआ, इस दिन रिलीज़ होगा शो

मुंबई। फाइनली इंतजार खत्म होने का समय आ गया है। पवित्र रिश्ता शो जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया था , शो का दूसरा सीजन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और शो 15 सितंबर को ज़ी5 पर प्रीमियर करेगा। अंकिता लोखंडे ने ट्रेलर शेयर करते हुए यह खबर अपने फैंस को दी। 

ट्रेलर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, "#पवित्र रिश्ता | प्यार और परिवार के बीच में अर्चना और मानव किसे चुनेंगे ? जानिए #पवित्र रिश्ता में सिर्फ #ज़ी5 पर प्रीमीयरिंग 15 सितंबर “

ट्रेलर में आप देख सकते है मानव और अर्चना के परिवार वाले उन दोनों की शादी उनकी रजामंदी से करवाते है। शादी के दिन अर्चना के परिवार वालो को पता चलता है मानव और उसके परिवार वाले फ्रॉड है। उसकी माँ यह शादी तोड़ देती है। लेकिन अर्चना और मानव फिर भी एक दूसरे से छुप छुप कर मिलते है। यह दो आम लोगों की ख़ास प्रेम कहानी है।

यह खबर भी पढ़ें: भगवान गणेश की सूंड की मान्यता और चूहा कैसे बना वाहन, जानिए

शो के ट्रेलर ने लोगों के दिलों में पुरानी यादें ताज़ा कर दी है। सभी ने ट्रेलर देखकर अपने पुराने मानव सुशांत सिंह राजपूत को बहुत याद किया। हालांकि शहीर शेख़ ने भी मानव के रोल में ऑडियंस का दिल जीत लिया है। उनकी सिम्पलिसिटी से सभी काफी इम्प्रेस हुए है। अंकिता अर्चना के रोल में बिलकुल वैसे ही नजर आ रही है जैसी वह पहले सीजन में नजर आयी थी। 

यह खबर भी पढ़ें: आखिर क्यों गर्भवती महिला को किसी मृतव्यक्ति की देह के पास नहीं जाना चाहिए, जानिए वजह

शो ज़ी5 पर 15 सितम्बर से प्रीमियर होगा। यह पहले एक्सक्लूसिव ज़ी5 पर स्ट्रीम करेगा और कुछ दिन बाद ऑल्ट बालाजी पर भी ऑडियंस के लिए अवेलेबल होगा। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3yBuwo3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments