मिमी रिव्यू :- डांसर मिमी के चुलबले अंदाज से सरोगेट मिमी के इमोशन्स तक!
मुंबई। कृति सेनन के फिल्मी करियर की सबसे बेस्ट फिल्म की अगर बात की जाएगी तो कृति की फिल्म 'मिमी' का जिक्र होना बहुत जरूरी है। फिल्म बिना किसी लीड एक्टर के केवल कृति के जस्बातो और चुलबुली किरदार से बढ़ती हैं। वहीं फिल्म के हर सीन में नजर आए पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में पूरी जान डालते दिखे। कृति सेनन और पकंज त्रिपाठी के अलावा साई तम्हणकर, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक, जया भट्टाचार्य, एवलिन एडवर्ड्स जैसे कलाकार फिल्म में अपनी खास जगह बनाते नजर आए।
राजस्थान के छोटे से गांव में रहनेवाली मिमी जो लोगों के बीच डांसर के तौर पॉपुलर हैं अब उसका सपना हैं मुंबई पहुंचर हीरोइन बनना। ऐसे में जब मिमी फोटोशूट करवाने के खर्चे के बारे में जानती हैं तो निराश हो जाती हैं। छोटे से गांव में रहनेवाली मिमी को रकम महंगी लगती है।फिर मिमी के इस सपने को पूरा करने के लिए टैक्सी ड्राइवर पंकज त्रिपाठी आते हैं। पंकज मिमी को सरोगेट मदर बनने का सुझाव देता हैं। जिसके लिए पंकज और मिमी को अंग्रेज कपल्स से अच्छे-खासे पैसे मिलते हैं। और मिमी अपने हीरोइन बनने के सपने को सरोगेट मदर बनकर पूरा करने की कोशिश करती हैं। मिमी अपने परिवार से दूर अपनी मुस्लिम सहेली के घर रहने लगती है। मुस्लिम किरदार सई ताम्हणकर ने निभाया।
यह खबर भी पढ़ें: अजब- गजब: इस मंदिर के सामने आते ही अपने आप रुक जाती है ट्रेन!
यह स्मूथ गोइंग कहानी मोड़ तब लेती हैं जब अंग्रेज कपल्स बच्चे को स्वीकारने से मना कर देते हैं। ऐसे में गर्भवती मिमी टूट जाती है उसे समझ नहीं आता अब उसकी जिंदगी कैसी होगी? मिमी इन सभी दुःखो के साथ जब घर पहुंचती हैं तब परिवार भी हैरान रहता हैं। मनोज पावा और सुप्रिया पाठक मिमी के माता-पिता का किरदार निभाते दिखे। फिल्म की कहानी अंत में इसी चुनौतियों से जुझती हैं कि मिमी अब गर्भ में पल रहे बच्चे की जिंदगी बचाएगी या नहीं? इसी इमोशन्स को मिमी यानी कृति बखूबी पेश करती दिखी।
कहानी का क्लाइमेक्स और अंत ही फिल्म को एकदम खास मोड़ पर छोड़ता हैं। जहां मिमी हीरोइन भले ही ना बने पर मां बनने के खयाल को दूर नहीं कर पाती। इस इमोशन्स को ए.आर रहमान के गानों ने बहुत अच्छे से पिरोया। वहीं सभी कलाकार अपनी-अपनी परफोर्मेंस को खास अंदाज में दर्शकों के साथ कनेक्ट करते दिखे। फिल्म को लक्ष्मण उतेकर की डायरेक्शन ने बखूबी पेश किया। वहीं लक्ष्मण उतेकर और रोहन शंकर की कहानी दमदार साबित हुई।
यह खबर भी पढ़ें: शादी के बाद महिलाएं भूलकर भी ना पहने ये चीजें, वरना...
मराठी फिल्म 'मला आई व्हायचा' जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता उस पर ही बनी मिमी फिल्म, कृति सेनन की पर्फोर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता सकती हैं। कृति हर सीन में अपना जलवा बिखेरती दिखी। चाहे वह डांसर मिमी का चुलबुला अंदाज हो या सरोगेट मदर बनी मिमी का इमोशन हो।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3iQQPjN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments