Responsive Ad

रेणुका पंवार के नए सॉन्ग 'नैनीताल के झुमके' ने मचाया धमाल, क्या आपने देखा VIDEO

नई दिल्ली। '52 गज का दामन' फेम सिंगर रेणुका पंवार का नया सॉन्ग 'नैनीताल के झुमके' रिलीज हो गया है। इस गाने को यूट्यूब पर जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।  रेणुका पंवार के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज हुए दो दिन हुए है, और इसे आठ  लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  

इस गाने को रेणुका पंवार ने गाया है और इसमें अमन जाजी और अंजली राघव नजर आ रहे हैं। इस हरियाणवी गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक अमन जाजी का है। इस तरह रेणुका पंवार ने एक बार फिर अपने गाने के साथ धूम मचाकर रख दी है। 

आखिर क्यों पुत्र दुर्योधन को निर्वस्त्र देखना चाहती थीं गांधारी, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

रेणुका पंवार के 'नैनीताल के झुमके' सॉन्ग को लेकर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'कत्तई कहर ढा दिया...सभी की शानदार परफॉर्मेंस हैं।' रेणुका पंवार के सॉन्ग '52 गज का दामन' ने यूट्यूब पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और यह 100 करोड़ व्यू के आंकड़े को पार कर चुका है। इस तरह रेणुका पंवार के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 

Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप


 



from Sanjeevanitoday https://ift.tt/3zLovaj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments