2022 में 13 मार्च को होगा बाफ्टा पुरस्कार समारोह का आयोजन
नई दिल्ली। ब्रिटिश फिल्म एवं टेलीविजन अकादमी पुरस्कार(बाफ्टा) ने 2022 में होने वाले अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है। यह सामारोह 13 मार्च,2022 को होगा। इसकी जानकारी बाफ्टा की तरफ से सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिये दी गई है।
The date is announced for the 2022 EE British Academy Film Awards 🗓
— BAFTA (@BAFTA) June 21, 2021
Join us on 13 March 2022, on @BBCOne where we'll be celebrating the best in film! https://t.co/mEM72Qfpdl
रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में इस पुरस्कार समारोह का प्रसारण बीबीसी वन द्वारा किया जाएगा। हर साल मार्च में आयोजित होने वाला बाफ्टा पुरस्कार समारोह इस साल कोरोना महामारी के चलते देर से आयोजित हुआ था ।इस वर्ष हुए बाफ्टा पुरस्कार समारोह में क्लो झाओ को 'नोमैडलैंड' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था, जबकि फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा एंथनी हॉपकिंस ने ‘‘द फादर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बाफ्टा पुरस्कार जीता था।
Download app: अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप
from Sanjeevanitoday https://ift.tt/2SSccZb
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments